मुकाम में रेस्क्यू सेंटर में आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हिरणों पर हमले से हिरण की मौत के बाद गुस्साए जीव रक्षा संस्था के सदस्यों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के आगे धरना दिया. घायल हुए एक हिरण का इलाज बीकानेर में किया जा रहा है.
Trending Photos
Nokha: बीकनेर के नोखा क्षेत्र के मुकाम में बने वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में 8 सितंबर की रात आवारा कुत्तों ने हमला कर रेस्क्यू सेंटर में रह रहे हिरणों पर हमला कर दिया. आवारा कुतों ने एक को मौत के घाट उतार दिया. तो वहीं दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल हिरण का इलाज बीकानेर में किया जा रहा है. रेस्क्यू सेंटर की सुरक्षा में अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में आज जीव रक्षा के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन अनिश्चित कालीन धरना दिया गया.
जीव रक्षा के मोखराम ने बताया कि नोखा क्षेत्रीय वन अधिकारी व कर्मचारी जीवो के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने मांग की कि जब तक अधिकारी व कर्मचारियों को यहां से हटाया नहीं जाएगा. तब तक धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. उन्होंने प्रशासन को कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करने की भी मांग की.
Reporter- Tribhuvan Ranga
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए