Rajasthan budget 2023 Live : राजस्थान का आज बजट पेश होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे. विधानसभा में 11 बजे से बजट भाषण शुरु होगा. इस बार का बजट ऐतिहासिक बताया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan budget 2023 Time : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बजट पेश करेंगे. बजट पर पूरे प्रदेश की नजरें है. सरकार में वित्त मामलों के 5 टॉप अफसरों ने करीब 150 दिन तक मेहनत कर ये बजट तैयार किया है. इनमें 4 RAS और 1 IAS अधिकारी शामिल थे. इस बार के बजट को लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूरी कांग्रेस पार्टी उत्साहित है. यही वजह है कि बजट से पहले उसकी ब्रांडिंग की जा रही है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बचत, राहत और बढ़त जैसे तीन शब्दों में अपने बजट का रहस्य जाहिर किया है.
पैट्रोल डीजल की कीमतों में वैट घटाने की चर्चाएं भी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक चुनावी साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में जनता को राहत देने के लिए इस पर कोई घोषणा हो सकती है. प्रदेश के पड़ौसी राज्यों में वैट कम होने से वहां कीमतें कम है. पंजाब जैसे राज्य में राजस्थान से डीजल 11 रुपए और पेट्रोल 16 रुपए सस्ता है. ऐसे में प्रदेश में बीजेपी अक्सर इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती है.
राजस्थान में लंबे समय बाद अब नए जिलों की घोषणा हो सकती है. इन नए जिलों की लिस्ट में बाड़मेर से बोलतरा. जोधपुर से फलौदी नया जिला बन सकता है. नागौर में डीडवाना या कुचामन, दोनों में से कोई एक की संभावना है. तो वहीं अजमेर से ब्यावर, अलवर से भिवाड़ी और जयपुर से कोटपुतली को जिला बनाए जाने की संभावनाएं है. इधर सूत्रों के मुताबिक बजट में एक दो नए संभागों की घोषणा भी हो सकती है.
इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. लिहाजा राजस्थान बजट में इस बार एक लाख के लगभग सरकारी नौकरियों के ऐलान होने की संभावनाएं बताई जा रही है. राज्य का पिछला बजट किसानों पर केंद्रित था. पिछली बार अशोक गहलोत ने अलग से कृषि बजट पेश किया था. इस बार का बजट पूरी तरह से युवाओं में केंद्रित रहेगा.