धार्मिक नगरी केशोरायपाटन में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. उज्जैन से आये प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत के भजनों से भक्त गदगद हो गए.
Trending Photos
बूंदी: धार्मिक नगरी केशोरायपाटन में चंबल नदी के किनारे श्रीकेशव रंगमंच पर आयोजित हुई विशाल भजन संध्या में उज्जैन से आए प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत ने भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसमें मौजूद दर्शक झूमते नाचते दिखे. महाकाल ग्रुप व पालिका उपाध्यक्ष राजविंता गोचर के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया. भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे, विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल सहित जनप्रतिनिधि व भाजपा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
भजन संध्या में उज्जैन से आए भजन गायक किशन भगत और अन्य कलाकरों की टीम ने महाकाल के भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रोताओ ने भजन संध्या में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उज्जैन नगर से आए भजन गायक किशन भगत ने जय जय महाकाल उज्जैन नगरी महाकाल बिराजे, मुझको तो बस बाबा महाकाल चाहिए और महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,जैसे भजनों को प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की यात्रा से पहले बढ़ा सरकार का सिरदर्द, कल संविदाकर्मियों का जयपुर कूच
इसके बाद किशन भगत के महाकाल की गुलामी मेरे काम आ गई भजन पर दर्शक तालियां बजाकर झूमते थिरकते नजर आए. भजन कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा.बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों ने भजन का देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों का लुत्फ उठाया.
Reporter- Sandeep Vyas