Hindoli chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Trending Photos
Hindoli chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
कांग्रेस का विश्वास
हिंडोली में कांग्रेस ने अशोक पर विश्वास जताया. जिस पर वह खड़े उतरे. अशोक ने 127354 वोट हासिल कर वीजय हासिल किया. तो वहीं बीजेपी ने प्रभु लाल सैनी पर दाव खेला था लेकिन प्रभु लाल सैनी वहां खरे नहीं उतरे. प्रभु लाल सैनी ने 82350 वोट हासिल किया.
किसको कितने वोट
हिंडोली में कांग्रेस के अशोक ने बीजेपी के प्रभु लाल सैनी को 45004 वोटो से मात दी. तीसरे स्थान Aazad Samaj Party के रामलखन ने 9312 वोट हालिस किए.
वोटर्स का भरोसा
हिंडोली में की जनता ने कांग्रेस के अशोक पर अपना विश्वास दिखाते हुए 45004 वोटो से विजय दिलाया. 2023 में हिंडोली में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 127354 वोट कांग्रेस के अशोक को मिला.