Rajasthan Crime: 'मुझे डायन बताकर सिर के बाल काटे', महिला ने कहा कि उसके शरीर पर लोहे के गर्म भाले से दाग किए गए. जानिए रूह कंपा देने वाला पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan crime: बूंदी जिले के हिण्डोली उपखंड क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक महिला को पेड़ से बांधकर उसको गर्म सलाखों से दागने का बड़ा मामला सामने आया है.
घटना 2 दिन पूर्व की बताई जा रही है. मामले में हिण्डोली थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर कथित भोपा और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित महिला का अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है.
हिण्डोली थाना प्रभारी पवन मीणा ने मामले की पुष्टि की है. CI ने बताया कि मामला दो दिन पूर्व का है. जिसमें एक महिला के साथ किसी भोपा के द्वारा पेट दर्द के इलाज के नाम पर गर्म सलाखों से दागने का गम्भीर मामला आया है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित पक्ष ने थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि महिला को पेट दर्द की शिकायत थी. किसी ने उन्हें जानकारी दी की ग्राम खासहाली का झोपड़ा, बापजी के देवस्थान पर जाने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है.
पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि इस पर 24 नवम्बर को अपने बेटे के साथ महिला ग्राम खासहाली का झोपड़ा बापजी के देवस्थान पर गई थी. जहां आरोपियों ने महिला को पकड़ कर लोहे के गर्म भाले से उसके शरीर पर जगह-जगह दाग दिए. जिससे महिला के शरीर पर गम्भीर घाव हो गए.
पीड़िता का आरोप, डायन बताकर सिर के बाल काटे
पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसे आरोपियों के द्वारा डायन (डाकन) बताया गया. साथ ही उसके हाथ पैर बांधकर सिर के बाल काटकर पूरे गांव में घुमाकर वापस देवस्थान पर लाकर पेड़ से बांधकर उसे गर्म सलाखों से दागा गया.
महिला ने बताया कि इस दौरान उससे कहा गया कि वह 1 दिन में ठीक हो जायेगी. महिला को बापजी के देवस्थान पर रखा गया, लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई.
25 नवम्बर की रात्रि को आरोपियों ने महिला को गांव के बाहर छोड़ दिया और उसके परिजनों से कहा कि महिला ठीक हो जाएगी, लेकिन महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया.
SP बोले बाल काटकर काला मुंह कर घुमाने की बात झूठी
इस मामले में SP राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. SP ने महिला के बाल काटकर काला मुंहकर गांव में घुमाने की बात से साफ इनकार करते हुए इसे झूठी बताया है. मीणा ने कहा कि जो भी आरोपी हैं बक्शे नहीं जाएंगे.