बून्दी में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, कांग्रेस सरकार पर जन विरोधी नीतियों अपनाने का आरोप
Advertisement

बून्दी में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, कांग्रेस सरकार पर जन विरोधी नीतियों अपनाने का आरोप

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश जैन के आवाहन पर आज कांग्रेस सरकार पर जन विरोधी नीतियों अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो डाबी मंडल ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और उनकी जनविरोधी नीतियों के बारे में आमजन को जानकारी दी.

 

बून्दी में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, कांग्रेस सरकार पर जन विरोधी नीतियों अपनाने का आरोप

Bundi news:  बून्दी जिले के डाबी कस्बे में आज भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अर्पित भाट ने बताया कि अनेक भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करवाकर राजस्थान के कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार युवाओं के साथ कुठाराघात किया है , महिलाओं के साथ आए दिन अत्याचार हो रहे है अपराध बड़ रहे है महिला अपराध जैसी घटनाएं सामने आ रही है भाट ने कहा है कि राजस्थान सरकार बिजली पानी सड़क शिक्षा चिकित्सा हर मुद्दे पर फैल हो रही है
 बरूंधन चौराहे से लेकर राणा जी का गुड्डे वाली सड़क पर क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग को लेकर ग्रामीण भारी आक्रोश में क्योंकि यह सड़क आदमियों के चलने के लायक भी नहीं बची है यह सड़क सीधे-सीधे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए हैं 

सड़क की टूटी व्यवस्था के कारण क्षेत्र के लोगों को बूंदी जाने के लिए कोटा होकर आना जाना पड़ता है जिससे हर गरीब वर्ग के लोग के ऊपर अतिरिक्त भार पड़ता है भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को चेतावनी दी है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस सड़क को लेकर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की अनदेखी से क्षेत्र की समस्त जनता परेशान है इस सड़क का वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है 

लेकिन सरकार की बदहाल व्यवस्था के कारण ठेकेदार इस काम को करने में रुचि नहीं दिखा रहा है अगर ठेकेदार के ऊपर सरकार कोई कठोर कार्रवाई करें तो जनता के इस दुख से निजाद मिले सके सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है अगर अभी समय रहते सरकार नहीं जागी तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खुली चुनौती देते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ में मिलकर एनएच हाईवे को जाम करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी नैतिकता के आधार पर अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि यह भ्रष्ट अधिकारियों को रोकने में नाकाम रहे हैं अधिकारी से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त है ऐसे में इनके ऊपर कार्रवाई कौन करें 

इन सबके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बूंदी डाबी मंडल द्वारा उपखंड मुख्यालय डाबी पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी युवा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह हाडा महामंत्री संजय मेवाड़ा पप्पू भाट युवा मोर्चा महामंत्री फोज सिंह सिंधिया भाजपा वरिष्ठ नेता सत्यनारायण स्वामी पंचायत समिति सदस्य नवरत्न जी गुर्जर पंचायत समिति सदस्य देव लालजी बंजारा शिवराज जी बेस सूत्डा सरपंच प्रतिनिधि अनिल जी मेहता सरपंच युवा नेता यश बैरागी एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभु लाल जी भील डोरा उपसरपंच मुकेश जी 

 यह भी पढ़ें-  बिना छिला हुआ खीरा सेहत को देता है अनगिनत फायदे, खुद खाएंगे, दूसरों को भी सलाह देंगे

बंजारा युवा मोर्चा मंत्री देवीलाल जी भील शंभू जी बंजारा चेतन जी राठौड़ श्याम मेहता नारायण बंजारा फौजी भाट शेरू बंजारा भवानी प्रजापत बंटी प्रजापत रूप सिंह हाडा नरेश सुवालका रोहन कोटा डैम किशन देवीलाल भील मूल चंद भील थड़ी,सोनू भाट हरीश जी चौहान नजीर मनोज भाट रमेश बंजारा नरेश भाट रेकराज भाट सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी,सभी मोर्चों, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता,युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता मौजूद रहे

Trending news