चित्तौड़गढ़ के 45 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 886 करोड़ रुपए का टेंडर जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1407008

चित्तौड़गढ़ के 45 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 886 करोड़ रुपए का टेंडर जारी

चंबल नदी से जिले में पेयजल लाने की महत्वाकांक्षी योजना के लिए 886 करोड रुपए के टेंडर जारी हो चुके हैं. जिससे चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 220 भदेसर के 45 गांव में पेयजल सप्लाई होगी. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ शहर के सभी 60 वार्ड भी चंबल के पानी से लाभान्वित होंगे.

चित्तौड़गढ़ के 45 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 886 करोड़ रुपए का टेंडर जारी

Chittorgarh: चंबल नदी से जिले में पेयजल लाने की महत्वाकांक्षी योजना के लिए 886 करोड रुपए के टेंडर जारी हो चुके हैं. जिससे चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 220 भदेसर के 45 गांव में पेयजल सप्लाई होगी. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ शहर के सभी 60 वार्ड भी चंबल के पानी से लाभान्वित होंगे. राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत बताया कि कांग्रेस द्वारा राज्य में विभिन्न योजनाएं चलाकर करोड़ों के विकास कार्य करवाएं. जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज चंबल का पानी लाने की योजना सहित कई कार्य शामिल है.

उन्होंने बताया राज्य सरकार ने विकास कार्यों की श्रंखला में डीएमएफटी मद से जिले के अट्ठारह गांव व जिला मुख्यालय पर दो स्थानों पर खेल स्टेडियम के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इसके साथ ही डीएमएफटी मध्य से ही 20 पंचायतों में 10 करोड़ रुपए की लागत से ज्ञान केंद्र बनवाए जा रहे हैं जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है. जिससे विद्यार्थियों को अपनी तैयारी में सहायता मिलेगी.

उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र के 60% सहयोग की बात की जाती है, जो कि एक संघीय व्यवस्था का ही हिस्सा है. कांग्रेस ने अपने 13-14 के बजट में ही 15 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए थे, जिसमें से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पहले बजट में ही मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी थी. इसमें भी जमीन राज्य सरकार की ओर से दी गई. इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज और चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू वार्ड क्रिटिकल केयर एंबुलेंस जैसी कई सुविधाएं बढ़ाई है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान के प्राचीन मंदिरों की दशा सुधारने के लिए उन्होंने सांवलिया जी मंदिर मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर आग्रह किया था. जिस पर उन्होंने बैठक में सकारात्मक निर्णय लेते हुए राज्य के मंदिर वह देवरों की दशा सुधारने के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली. जिससे प्राचीन मंदिरों की देखरेख की जाएगी. उन्होंने स्थानीय विधायक द्वारा उनके पुत्र पर भू-माफिया पन पाने का आरोप लगाए जाने पर कहा कि यदि कोई गलत है तो उसके लिए प्रशासन कार्रवाई करेगा.

जाड़ावत ने कहा कि उनके पूरे राजनीतिक जीवन में उनके विरुद्ध एक भी शिकायत नहीं है, जबकि स्थानीय विधायक का पूरा चिट्ठा उनके पास तैयार है. जाड़ावत ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास की है जबकि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. प्रेस कॉन्फ्स के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक जाट, महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Reporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़ें..

दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा

धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि

 

Trending news