अकाउंटस की ABCD समझने की परेशानी हुई अब छूमंतर, पल भर में हल होंगे सारे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248616

अकाउंटस की ABCD समझने की परेशानी हुई अब छूमंतर, पल भर में हल होंगे सारे सवाल

 कहते है यदि कुछ कर गुजरने की चाहत होती है, तो कुछ भी असंभव नहीं होता. यही साबित कर दिखाया है चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के बस्सी कस्बे के व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया ने. नवाचारी व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया ने अपने इन्नोवेटिव कार्यों से अपनी विशेष पहचान बनाई है. 

अकाउंटस की ABCD समझने  की परेशानी हुई अब छूमंतर, पल भर में हल होंगे सारे सवाल
Chittorgarh: कहते है यदि कुछ कर गुजरने की चाहत होती है, तो कुछ भी असंभव नहीं होता. यही साबित कर दिखाया है चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के बस्सी कस्बे के व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया ने. नवाचारी व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया ने अपने इन्नोवेटिव कार्यों से अपनी विशेष पहचान बनाई है. इन्होंने प्रारंभ से ही लेखाशास्त्र जैसे कठिन और अरुचिकर विषय को शार्ट ट्रिक्स व सूत्रों का प्रयोग कर सरल बोधगम्य एवं रुचिकर रूप में प्रस्तुत किया था.
 
हाल ही में उनके जरिए लेखाशास्त्र विषय से संबंधित 400 के लगभग ई-कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल अकाउंट्स गुरु राजकुमार तोलंबिया पर अपलोड कर डिजिटल शिक्षक के रूप में अपनी पहचान स्थापित की.  संपूर्ण पाठ्यक्रम को अपलोड कर 'प्रशासन आपके द्वार' की तर्ज पर 'एकाउंट्स आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की है.
 
जिससे अकाउंटेंसी से संबंधित सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री एकस्थान पर उपलब्ध हो सके, राजकुमार  के एजुकेशनल वीडियो से घर बैठे छात्रों के लिए अकाउटिंग सीखना आसान  हो गया है.  इन वीडियोस का उपयोग कर छात्र-छात्राएं को ना केवल ट्यूशन से पीछा छुड़ा सकते है ,बल्कि गरीब एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को  घर बैठे कम खर्च में  अधिक गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो रही है. ऐसे विद्यालय जहां लेखाशास्त्र विषध्यापक का पद रिक्त है, वहां पर भी अध्ययन सुचारु रखा जाना संभव हुआ है . शुरूआत  में अपने स्कूल के अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को अध्ययन में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. परंतु धीरे-धीरे जिले के अन्य विद्यालयों में और विशेषकर कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण की मांग बढ़ने से यूट्यूब चैनल जिले की सीमाओं को पार करते हुए राज्य देश और उसके बाद विदेश में नेपाल व पाकिस्तान के छात्रों में भी लोकप्रिय हो रहा है.
तोलंबिया के ई कंटेंट से चित्तौड़गढ़ जिले आसपास के कई जिलों जिनमें भीलवाड़ा,राजसमंद, उदयपुर ,कोटा, बांसवाड़ा प्रतापगढ़,चूरू ,जोधपुर व बीकानेर के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं.
 
ई- कंटेंट की गुणवत्ता व मांग को देखते हुए, इन्होंने संपूर्ण लेखाशास्त्र के पाठ्यक्रम को एक कर दिया.जिससे गुणवत्तापूर्ण ई- कंटेंट आसानी से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होने लगा. तोलंबिया के ई- कंटेंट ना केवल देश में बल्कि विदेशों में नेपाल व पाकिस्तान में भी पसंद किए जा रहे हैं.
वाणिज्य में परीक्षा परिणाम पास  करने के लिए कई तरह के नवाचार किए गए. शार्ट ट्रिक्स तथा सूत्रों के माध्यम से अकाउंटेंसी अध्यापन को सरल एवं अरुचिकर बनाया गया. साथ ही यूट्यूब पर अकाउंटेंसी से संबंधित 400 के लगभग वीडियो अपलोड किए गए. जिससे विद्यार्थियों की रुचि अध्ययन में बनी रहें. 
 
व्याख्याता तोलंबिया ने वाणिज्य विषय को रोचक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए और तकनीकों का प्रयोग शुरू किया जिससे परीक्षा परिणाम सुधारने के साथ-साथ विद्यार्थी आसानी से कठिन तम सवालों को हल कर सके आजकल की विद्यार्थी है तकनीक का प्रयोग आसानी से करते हैं. अतः कंप्यूटर आधारित शिक्षा क्रियाकलाप आधारित शिक्षा नवाचार के रूप में टीचिंग वर्चुअल क्लासेस फेसबुक पेज व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल प्रमुखता से शुरुआत की गई.
 
तोलंबिया का मानना है कि विद्यार्थियों की जरूरत को ध्यान में रखकर अध्यापन करवाना चाहिए व समझने के तरीके के अनुसार पढ़ाया जाए तो परिणाम सार्थक रहते हैं.स्वयं अध्यापक को पढ़ाने के रूढ़िवादी तरीके को छोड़कर अपडेट रहना चाहिए . उनके प्रभावी अध्यापन से अकाउंटेंसी हायर सेकेंडरी में उनकी कई छात्रों ने वाणिज्य में अनुकरणीय परिणाम दिये हैं . कई छात्र सीपीटी, सीए इंटरमीडिएट , सीए फाइनल में सफल हुए हैं.
 
कई छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार व स्कूटी योजना में हुआ है. यूट्यूब पर अपलोड किए गए ई- कंटेंट से सैकड़ों छात्र आसानी से अकाउंटेंसी सीख रहे हैं. आगे अकाउंटेंसी से संबंधित प्रत्येक कंसेप्ट के उदाहरण, सवाल व सॉल्यूशन को अपलोड करने की योजना हैं.
 
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news