Chittorgarh: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से 50 कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का 15 कारों का काफिला सोमवार दोपहर सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हुआ.
Trending Photos
Chittorgarh: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से 50 कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का 15 कारों का काफिला सोमवार दोपहर सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हुआ.
यह भी पढ़ें- पानी पीने के बहाने घर में घुसा और नाबालिग से की रेप की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवरतन जीनगर ने बताया है की भारत जोड़ो यात्रा में काग्रेस नेता राहुल गांधी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जनप्रतिनिधियों सहित शामिल होंगे. जो राहुल गांधी को विजय स्तम्भ, भगवान सांवरिया सेठ और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की तस्वीर भेंट कर मेवाड़ी पाग पहनाकर आगवानी में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है की राहुल गांधी की यात्रा में 128 लोग लगातार उनके साथ चल रहे हैं.
गांधी 12 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों में अपनी यात्रा लेकर पहुंचेंगे, वह पांच महीने में 3570 किमी की यात्रा तय करेंगे. इससे पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में 5 दिसंबर को 500 कार्यकर्ताओं का जत्था झालावाड़ पहुंचा था. राज्य मंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की कारों का काफिला सवाई माधोपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगा.
इसके बाद मगंलवार को जीनापुर (खंडार) सवाई माधोपुर से प्रात: 6 बजे यात्रा का शुभारंभ कर 13.2 किलोमीटर पैदल चलकर सूरवाल बाईपास पहुंचेगा, जहां से शाम 6:30 बजे दहलोद तक यात्रा में शामिल होगा. इस काफिले में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, वरिष्ठ पार्षद सुमन सुवालका, जाकिर हुसैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, राजवीर सिंह, यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत और पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा आदि शामिल हैं.
Reporter- Deepak Vyas