Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ का वीर सपूत लद्दाख में शहीद, खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में छाया मातम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1827801

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ का वीर सपूत लद्दाख में शहीद, खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में छाया मातम

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले लादू लाल सुखवाल ने देश के अपने प्राण का बलिदान दे दिया, लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल के पिता को मंगलवार को मिली जानकारी. 

 

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ का वीर सपूत लद्दाख में शहीद, खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में छाया मातम

Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के वीर सपूत ने देश की सेवा करते करते अपने प्राणों की आहुति दे दी. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि उनकी पोस्टिंग लद्दाख में थी, लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे. मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने लादूलाल के पिता को उनके शहीद होने की जानकारी दी.

यह खबर सुनते ही परिवार सहित आस पास में कोहराम छा गया. पर अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.  फिलहाल कार्डियक अरेस्ट की प्रारंभिक बात सामने आ रही है.वहीं ये भी बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के कारण जवान का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. पर  बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव रूद में भेजा जाएगा. लादू लाल सुखवाल तीन महीने पहले ही घर आए थे ,और कुछ दिन बाद वापस अपनी ड्यूटी पर चले गय थे.

यह भी पढ़ें- पायलट पर BJP नेता अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा तो सचिन ने दिया जवाब, गुर्जरों ने खोला मोर्चा

Trending news