चित्तौड़गढ़ पुलिस का बड़ा अभियान, शांति भंग के अंदेशे में पुलिस ने 13 को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638436

चित्तौड़गढ़ पुलिस का बड़ा अभियान, शांति भंग के अंदेशे में पुलिस ने 13 को किया गिरफ्तार

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस थाना भादसोड़ा के थानाधिकारी रविन्द्र सैन मय जाब्ता द्वारा  अभियान चलाया गया. 

चित्तौड़गढ़ पुलिस का बड़ा अभियान,  शांति भंग के अंदेशे में पुलिस ने 13 को किया गिरफ्तार

Chittorgarh News: वांछित अभियुक्तगण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना भादसोड़ा की पुलिस ने कुल 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार. चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ( Rajan Dushyant IPS ) ने बताया कि पुलिस थाना भादसोड़ा के थानाधिकारी रविन्द्र सैन मय जाब्ता द्वारा थाना क्षेत्र के उम्मेदपुरा, कुंथना, हिराजी का खेडा, घांसलो का खेडा, भादसोडा आदि गांवों में दबीश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति अपनी उपस्थिति छिपाते हुए मिलें.

जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो गोरर्धन पुत्र विरम भील उम्र 35 साल निवासी विरोली, नारायण पुत्र मोहनलाल बावरी उम्र 40 साल निवासी घांसलो का खेडा, रामचन्द्र पुत्र उदयलाल बावरी उम्र 40 साल निवासी घांसलो का खेडा, रामचन्द्र पुत्र उदयलाल बावरी उम्र 45 साल निवासी घांसलो का खेडा, नगजीराम पुत्र लच्छीराम बावरी उम्र 50 साल निवासी हिराजी का खेडा, शम्भु पुत्र हरीकिशन उम्र 49 साल निवासी हिराजी का खेडा, सत्तु पुत्र शम्भुलाल बावरी उम्र 24 साल निवासी उम्मेदपुरा.

दशरथ पुत्र छोगा लाल बावरी उम्र 23 साल निवासी उम्मेदपुरा, सुरेश पुत्र अमरचन्द बावरी उम्र 38 साल निवासी उम्मेदपुरा, नन्दलाल पुत्र भगवान बंजारा उम्र 34 साल निवासी बागुण्ड, अम्बालाल पुत्र रामलाल बागरीया उम्र 35 साल निवासी भादसोडा, कैलाश चन्द्र पुत्र मोहन कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी भैरुखेडा तथा भगवान पुत्र रतन लाल जाट उम्र 38 साल निवासी कुंथना थाना भादसोडा होना बताया. जिन्हें गिरफ्तार किया गया. 

उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर आवेशीत होकर कहने लगे की आप पुलिस वाले आये दिन हमें परेशान करते रहते हैं. हम अपना काम कर रहे हैं अब हम लोग कोई न कोई बड़ा अपराध करके ही रहेंगे. आप पुलिस वाले हमारा कुछ नहीं कर सकते हो हम या तो किसी को मार देंगे या हम स्वयं मर जायेंगे. जिसको काफी समझाइश की गई परन्तु समझने को तैयार नहीं हो जोर जोर से चिल्लानें लगे व मरने मारने पर उतारू हुए.

यह भी पढ़ें- Chittorgarh: बदहाली का शिकार हो रहा चित्तौड़गढ़ का दुर्ग, चतुरंग मौर्य तालाब पर संकट, शराबियों का बना अड्डा

उक्त सभी व्यक्तियों को समझाने का प्रयास करने पर भी नहीं समझने से सभी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी रविन्द्र सैन, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, देवीलाल, बंशीलाल, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, नारायण लाल, सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तुलछाराम, विनोद, नरेन्द्र सिंह, सुशील, लखपत, हरनन्दी, रतनलाल तथा महिला कांस्टेबल रेखा का पूर्ण सहयोग रहा. 

यह भी पढ़ें- बड़ी सादड़ी में हो रहे प्रातः कालीन रामधुन से वातावरण आनंदित, संतो के सानिध्य में निकल रही है यात्रा

Trending news