Chittorgarh News: चित्तौडगढ़ जिले में राजस्थान के वंचित विद्यालय सहायक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी के नेतृत्व विद्यालय सहायक पद 226 ग्राम पंचायत सहायकों ने शिथिलन आदेश में देरी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट धरना प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Chittorgarh News: चित्तौडगढ़ जिले में राजस्थान के वंचित विद्यालय सहायक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी के नेतृत्व विद्यालय सहायक पद पर एडॉप्ट होने से वंचित जिले के 226 ग्राम पंचायत सहायकों ने शिथिलन आदेश में देरी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर आक्रोश पूर्ण नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया .
यह भी पढ़ें - Top news today Rajasthan : पायलट हुए विदेश रवाना तो विक्की कैट से लेकर पंजाब सीएम तक राजस्थान में मनाएंगे जश्न
जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि सेवा नियम 022 में राज्य सरकार के जरिए काम करने वाले पंचायत सहायकों को नियमित करने के लिए विघालय सहायक पद पर एडॉप्ट करने के आदेश दिए थे, परन्तु उम्र की बाध्यता के कारण जिले के 226 पंचायत सहायक एडॉप्ट होने से वंचित रह गए. वंचित विद्यालय सहायकों ने शिथिलताआदेश समय पर नहीं होने से जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
जिलाध्यक्ष सोनी ने यह भी बताया कि राजस्थान वंचित विद्यायल सहायक संघ बैनर तले रविवार को 9 बजे कैबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना को केसुंदा में मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर शिथिलन आदेश शीघ्रता अतिशीघ्र कर विधालय सहायक पद पर एडॉप्ट कर नियुक्ती मांग करेगे.
कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उमा मंडलिया, आशा डाट, अरुणा राणावत, राधेश्याम मूंदड़ा, प्रेम सिंह चौहान, जसवंत सिंह चौहान, सरला शर्मा, खुर्शीद खान पटान, संगीता दशोरिया, उषा श्रीमाली, पुष्पा पुरोहित, प्रभु लाल बैरवा, रोशन लाल रैगर, नानालाल डांगी, कैलाश राव, करण सिंह सोलंकी, जीवराज जाट, देवेन्द्र सिंह राघव, चांदमल टेलर , मनोज दलाल, सुधीर आमेठा , भूपेश व्यास, चतुर्भुज जाट, जमना लाल सुथार, किशन लाल शर्मा, मीना सुखवाल, राम चन्द्र सोनी आदी जिले भर के सैकड़ो ग्राम पंचायत सहायक मौजूद रहें.
Reporter: Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड
जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद