Bari sadri: राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी के 638वें जन्मोत्सव पर जय भीम मित्र मंडल के जरिए बिलड़ी में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.संयोजक शंकरलाल मेघवाल ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी के चबूतरे पर हवन कर नई ध्वजा चढ़ाई गई. जिसके बाद बाबा रामदेव जी गगन भेदी नारे लगाए. सैकड़ों महिला-पुरुष के रूप में शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई.
शोभायात्रा में स्थानीय विधायक ललित ओसवाल, कालू लाल गायरी, सोहन लाल, भीम सेना के जिला अध्यक्ष प्रकाश कामलवा कृपाराम जी की खेड़ी, उपाध्यक्ष शंकर लाल पिराना, महिला विंग जिला अध्यक्ष संतोष मेघवाल, यूनाइटेड नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोबरन सिंह साथ रहे. विधायक ललित ओसवाल ने तीन लाख रुपये की खुले चबूतरे निर्माण के लिए घोषणा की.
शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथियों का जय भीम मित्र मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल, उपाध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष शंभू लाल मेघवाल, सचिव सवराम मेघवाल, प्रचार मंत्री दशरथ मेघवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया बाबा रामदेव जी की पूजा अर्चना पुजारी राम प्रसाद एवं धर्म चंद द्वारा की गई.अंत में महा आरती का आयोजन कर सभी को प्रसाद वितरित किया.
Reporter: Deepak Vyas