छाया रहा बिजली-पानी का मुद्दा, अधिकारियों पर लगे राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260811

छाया रहा बिजली-पानी का मुद्दा, अधिकारियों पर लगे राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप

बैठक में प्रमुख रूप से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से राजनीतिक द्वेषता के साथ भरी जा रही वीसीआर का मुद्दा छाया रहा. जिसमें चित्तौड़गढ विधायक चंद्रभान सिंह के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के अधिकारी वी एस अत्री को बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्य करने की सलाह देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करने की सलाह दी.

 जिला परिषद की साधारण सभा की हंगामेदार बैठक.

Chittorgarh: जिला परिषद की साधारण सभा की हंगामेदार बैठक आज कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक व्यवस्था के साथ भरी जा रही वीसीआर और पेयजल के टैंकरों के भुगतान में धांधली पर अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई.

चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रमुख रूप से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से राजनीतिक द्वेषता के साथ भरी जा रही वीसीआर का मुद्दा छाया रहा. जिसमें चित्तौड़गढ विधायक चंद्रभान सिंह के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के अधिकारी वी एस अत्री को बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्य करने की सलाह देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करने की सलाह दी.

साथ ही जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के को आमजन हितार्थ कार्य करने की बात कही और वीसीआर भरने में समानता बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पीएचडी के अधिकारी डीआर सोनी पर संबंधित टैंकर ठेकेदार के साथ मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा अधिकारी के संरक्षण के चलते करोड़ों रुपए का भुगतान पिछले 15 महीने से नहीं किया है. जिसके कारण पंचायत समिति में टैंकर से पानी सप्लाई करने वाले टैंकर चालकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर जिला प्रमुख और जिला कलेक्टर ने अधिकारी को संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए.

इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने बताया कि पिछले साढे 3 सालों में अधिकारियों राजनीतिक संरक्षण के चलते खुलकर कमीशन का खेल खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में भी इस तरह के कई मुद्दे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जिसमें कमीशन का खेल जोर शोर से चल रहा है इस पर अधिकारी जवाब तक नहीं दे पाए.

ये भी पढ़ें- अजमेर व्यापारियों ने GST लगाए जाने का किया विरोध, कहा- उग्र आंदोलन किया जाएगा

वहीं साधारण सभा की बैठक में जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ के अलावा जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु,,कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter-Deepak Vyas

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news