Kapasan Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसके रिजल्ट में भाजपा के अर्जुन लाल जिनगर ने दर्ज की जीत और शंकरलाल बैरवा को 21344 वोटों से दी शिकस्त.
Trending Photos
Kapasan Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. चित्तौड़गढ़ जिले में इस बार 80.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ की कपासन विधानसभा सीट पर 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ.
2018 में चित्तौड़गढ़ की कपासन विधानसभा सीट पर 77.03 प्रतिशत मतदान हुआ था, तुलनात्मक रूप से इस बार ज्यादा मतदान हुआ है. चित्तौड़गढ़ की कपासन सीट से इस बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शंकर लाल बैरवा पर विश्वास जताया है. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो अर्जुन लाल जीनगर पर बीजेपी ने दांव खेला है. वोटर्स की संख्या की बात करें तो इस सीट पर लगभग 2,46,458 वोटर्स हैं.
2018 के चुनावी नतीजों की बात करें तो कपासन विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के अर्जुन लाल जीनगर ने कांग्रेस की आनंदी राम को 7002 वोटों से हरा दिया था. अर्जुन लाल को 81470, आनंदी राम 74468 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की शांति लाल (27464) रहीं.