Rajasthan Live News: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की जांच शुरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560043

Rajasthan Live News: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की जांच शुरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक

Rajasthan Live News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गोपालपुरा में एक कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग में गैस लीकेज होने से चलती क्लास में 24 छात्रों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. सभी छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 
 

Rajasthan Live News: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की जांच शुरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक
LIVE Blog
Rajasthan Live News: जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बच्चों के दम घुटने का मामला सामने आया. इस घटना में 5 छात्राओं को सोमानी अस्पताल से रेफर किया गया और उन्हें एसएमएस अस्पताल में सामान्य हालत में लाया गया है. चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है और छात्राओं का इन्वेस्टीगेशन करवाया जा रहा है. राहत की बात यह है कि पांचों छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है.
 
 
16 December 2024
08:49 AM

Rajasthan Live News:  यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा का एक दिवसीय दौरा आज स्वतंत्रता सेनानी स्व.रड़मल सिंह की शोक सभा में होगें शामिल सीकर में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भी करेगें मुलाकात दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर श्रीमाधोपुर,थोई तथा अजीतगढ़ में करेगें यूडीएच मंत्री आमजन से मुलाकात शाम आठ बजे होगें अजीतगढ़ से जयपुर के लिए रवाना

08:49 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से रवाना। इंडिगो की फ्लाइट से हुए दिल्ली के लिए रवाना।

08:49 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर शिक्षा विभाग में चल रहा पदोन्नति का दौर 10515 वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता पद पर पदोन्नत अब सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 10 हजार से अधिक व्याख्यता वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदोन्नति की भी मांग उठी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति से खाली होंगे पद खाली पदों पर भर्ती की खुलेगी राह

08:48 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा कल मंगलवार को दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तमाम चीजों को लेकर आज की जाएगी फुल ड्रेस रिहर्सल SPG, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी फुल ड्रेस रिहर्सल DGP यूआर साहू सहित पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद सुबह 8 बजे से ही सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स

06:36 AM
Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में 10 स्टूडेंट्स के दम घुटने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं.
 
सोडाला एसीपी योगेश का बयान
सोडाला एसीपी योगेश ने बताया कि सीवरेज जैसी गंद आई जिसके कारण बच्चियों हुई बेहोश. जी घबराने जैसे सिम्टम्स होने के बाद बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
 
SHO कविता शर्मा का बयान
SHO कविता शर्मा ने इस घटना को लेकर अलग बयान दिया. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को मिर्च के छौकन जैसी स्मेल आने लगी उससे ये घुटन हुई. किचन में मिर्च का तड़का लगा उसके कारण स्मेल पहुंची. हालांकि अभी तक पूरी स्थिति नहीं हो पाई है स्पष्ट. 
06:35 AM
Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए हादसे ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल उठा दिए हैं. दिल्ली में हुई एक घटना के बाद, कोचिंग इंस्टीट्यूट की जांच हुई थी, लेकिन इसके बावजूद, कोचिंग संचालकों का वर्चस्व बना हुआ है.
 
क्षमता से अधिक छात्रों को क्लासेज में बैठाया जा रहा है, जो कि एक बड़ा खतरा है. 30 जुलाई को, मेयर सौम्या गुर्जर ने खुद इंस्टीट्यूट का दौरा किया था और उस समय भी कई खामियां मिली थीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
 
आज फिर से, उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक हादसा हुआ है, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं. इस घटना के पीछे मिर्ची का तड़का, सीवरेज की स्मेल और एयर कंडीशनर गैस लीकेज जैसे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. दूसरी मंजिल के कमरे नंबर 201 में क्लासेज चल रही थीं, जहां यह हादसा हुआ. 

Trending news