Trending Photos
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में नवरात्रि के पावन अवसर पर माता जी की पांड़ोली स्थित प्रमुख शक्ति पीठ झांतला माता मंदिर में गुर्जर गौड़ समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल शर्मा विजयपुर सरपंच थे. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अंकित शर्मा धनेत द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. प्रसाद वितरण प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा लंबी-लंबी कतारों में लगकर प्रसाद का आनंद लिया गया.
कार्यक्रम संयोजक राकेश गिल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए छाया और पानी की विशेष व्यवस्था की गई. सह संयोजक संदीप बोहरा संभाग अध्यक्ष ने जनसैलाब को देखते हुए महिला मोर्चा द्वारा प्रसाद वितरण के सहयोग की सराहना की. मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के लिए सदव्यवहार एवं धर्म परायण बनाने हेतु, अगली बार नवरात्रि में जेल में धार्मिक पुस्तकों एवं फलाहारी का वितरण किया जाएगा.
नंद किशोर जोशी ने ब्राह्मणों को पारंपरिक वस्त्र पहनने के ऊपर ध्यान देने को कहा. जिंक नगर निवासी चिंतामणि त्रिपाठी द्वारा अगली बार नवरात्रि में 9 दिन तक प्रसाद वितरण करने को कहा गया. महिला जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं कमल नयन त्रिपाठी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जल की व्यवस्था श्रीनाथ जल अनुराग शर्मा द्वारा की गई. प्रधानाचार्य चंदा त्रिपाठी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने को कहा.
कार्यक्रम में प्रमुखता से सेवाएं देने वालों में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज से एडवोकेट सुमित शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रमेश चाष्टा, कमलनयन त्रिपाठी, नरेश दुर्ग, संजय शर्मा, योगेश शर्मा, नंदकिशोर टी आर ए, सुनील गुर्जर गौड़, दीपक पंचोली, ललित शर्मा, अनुराग शर्मा, सुरेंद्र गील, रतन शर्मा, पंकज उपाध्याय, भरत चाष्टा, हरिनारायण शर्मा, जगदीश शर्मा, किशन बावलास, सत्यनारायण व्यास, राजेंद्र चतुर्वेदी, वीरेंद्र त्रिपाठी, दिव्यांश गिल, गोपाल कृष्ण, भरत जिंक, यश गील, अभिषेक मेनारिया, अशोक शर्मा, जेपी सनाढ्य, पंकज चाष्टा, लोकेश, एडवोकेट राजू चाष्टा, बीना शर्मा, आरती शर्मा, प्रिया गिल, सीमा शर्मा, कल्पना गील, ललिता त्रिपाठी, कृष्णा शर्मा, अनीता शर्मा, वंदना गील आदि सहित युवा अध्यक्ष चन्देरिया ने आभार एवं धन्यवाद ललित शर्मा ने ज्ञापित किया.
Reporter - Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत
10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा
राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा