सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कुल 72.09% मतदान हुआ है. कुल 2 लाख 8 हजार 956 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है. इस दौरान चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल दस प्रत्याशी मैदान में हैं.
Trending Photos
Churu News: सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में मतदान का उत्साह सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहा लेकिन सुबह 9 बजे तक सर्दी के कारण 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उसके बाद 11 बजे 20.10 प्रतिशत,1 बजे 36.38 प्रतिशत और शाम तीन बजे 54.59 प्रतिशत, 5 बजे तक 69.91 प्रतिशत पोलिंग की गई.
उपखंड अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने सोमवार रात्रि 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कुल 72.09% मतदान हुआ है. कुल 2 लाख 8 हजार 956 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है. इस दौरान चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल दस प्रत्याशी मैदान में हैं. विधानसभा क्षेत्र में 295 मतदान बूथो पर कुल 2.89 लाख मतदाता है. जिसमें पुरूष मतदाता 1,52,766 और महिलाएं 1,37,077 है. यहां से 2018 के मुख्य चुनाव में कांग्रेस के दिवंगत पं. भंवरलाल शर्मा विधायक चुने गए थे. गत 9 अक्टूबर को उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
2018 के चुनाव में यहां 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में विधानसभा उप चुनाव के सभी प्रत्याशी अपने घर से निकलते ही अपने-अपने बूथों पर मतदान डालते हुए सभी को मतदान डालने की अपिल की. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बूथ केंद्र पर अपना मत डाला तो भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास पंचायती भवन के बूथ केंद्र पर तो आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड ने करणसर गांव के बूथ पर अपना मतदान डालते हुए अपने पक्ष में मतदान डालने की अपील की.
विधानसभा क्षेत्र में वैसे तो चुनाव में दस प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कहीं तो कांग्रेस आगे तो कहीं भाजपा आगे तो कहीं आरएलपी आगे नजर आ रही है. प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं की इस उपचुनाव में नजर टिकी हुई है. ऐसे में कांग्रेस के अनिल शर्मा के पिता दिवंगत विधायक पं. भंवरलाल शर्मा कद्दावर नेता थे उनकी सियासी विरासत बचाने की चुनौती है. भाजपा के अशोक पींचा एक बार विधानसभा चुनाव जीते 4 बार हारे.
सरदारशहर उपचुनाव के दौरान विशेषाधिकारी निर्वाचन विभाग की रेणू पूनियां ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आदर्श बूथ बाल मंदिर स्कूल में सबसे पहले मतदान कर नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने पौधा लगाकर बहुत ही शानदार संदेश दिया. उपचुनाव की सारी व्यवस्था की बागडोर चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और चूरू एसपी दिगंत आंनद ने संभाल रखी थी. कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया. सभी बूथों पर बहुत ही शांतिपूर्ण मतदान किया. 72 संवेदनशील बूथ पर विशेष नजर रखी गई थी.
सरदारशहर डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उप चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था बहुत कड़ी की गई है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर चार-पांच जवान तैनात है. इस बार व्यवस्था संभालने के लिए राजस्थान पुलिस, बीएसएफ के जवान, आरएसी के जवान, होमगार्ड सहित 2500 जवानों को तैनात किया गया है.
इस उपचुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, चूरू एसपी दिग्गत आनंद, सरदारशहर एसडीएम बिजेंद्रसिंह, सुजानगढ़ एसडीएम मूलंचद लूणियां, तहसीलदार कमलकिशोर महरिया, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, डीएसपी नरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश गोदारा, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, तारानगर बीडीओ डॉ. संतकुमार मीणा, रतनगढ विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, रजिस्ट्री बाबू संदीप शर्मा, एसडीएम रीडर निर्मल सोनी, भवानी शर्मा, अभिषेक पारीक आदि की अहम भूमिका देखने को मिली.