भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर रोड स्थित होटल शक्ति पैलेस में कार्यकर्ताओं रुबरू हुए.
Trending Photos
चूरूः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर रोड स्थित होटल शक्ति पैलेस में कार्यकर्ताओं रुबरू हुए. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की 55 साल की सरकार और भाजपा की 14 साल की सरकार के कार्यों की अगर तुलना की जाए, तो विकास का रथ भाजपा के कार्यकाल में अनवरत चलता रहा है. पूनिया ने भाजपा के कार्यकाल का बखान करते हुए सेना सुरक्षा, रोजगार विकास आदि सभी की चर्चा की. पूनिया ने कहा कि बुनियादी समस्याओं को देश तरसता था.
पुनिया ने उज्ज्वला योजना शौचालय बनाने की 10 करोड़ शौचालय बनाने की चर्चा की साथ ही देश में जनधन खातों की पेंशन के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों का जीवन बदला प्रधानमंत्री आवास योजना की भी चर्चा की. अग्नीपथ योजना का भी बखान करते हुए देश के युवाओं को आयु में छूट देने की भी चर्चा की और अवसरों की अधिकता बताई.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजनाः देश के युवाओं का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश, 'राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है'
मोदी सरकार आने पर विकास के बराबर है. डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना के माध्यम से सभी युवाओं को देश सेवा के लिए मौका दे रही है. विपक्ष द्वारा युवाओं को गुमराह करके भ्रम फैलाया जा रहा है. अशांति का माहौल बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में देश के हर तबके के लोगों को लाभ मिले. सभी का विकास हो इसी भाव के साथ काम कर रही है.
Reporter- Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें