Churu News: विवाहिता को अकेला देख कमरे में घुसा जेठ, मुंह दबाकर किया दुष्कर्म
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2140639

Churu News: विवाहिता को अकेला देख कमरे में घुसा जेठ, मुंह दबाकर किया दुष्कर्म

Sardarshahar, Churu News: चूरू के सरदारशहर में एक एक विवाहिता ने अपने जेठ के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. इस वारदात को लेकर पुलिस जांच कर रही है. 

Churu News

Sardarshahar, Churu News: चूरू के सरदारशहर के ग्रामीण क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सरदारशहर पुलिस थाने में ग्रामीण क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपनी जेठ के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है.

ग्रामीण क्षेत्र की एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरा और मेरी बहन का विवाह सरदारशहर तहसील के एक गांव में हुआ है. मेरी बड़ी बहन का पति यानी मेरा जेठ मुझ पर बुरी नजर रखता है. 29 जनवरी को जब मेरे पति मित्र की शादी में गए हुए थे तब पीछे से मेरी बहन व उसके पति और मेरे सास ससुर घर पर थे, घर पर नीचे के कमरे में मैं अकेली थी, मेरी बड़ी बहन व उसका पति अपने कमरे में सो रहे थे और मेरे सास-ससुर थोड़ी दूर पर स्थित हमारे पुराने घर में सोए हुए थे.

रात्रि करीब 2 बजे मुझे अकेली सोई हुई देखकर मेरा जेठ चुपके से मेरे कमरे में घुस गया और कमरा बंद कर मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुझे व तेरी बहन को जान से खत्म कर दूंगा और तुझे झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर दूंगा.

सुबह होने पर मैंने यह बात मेरी बड़ी बहन को बताई तो उसने अपने पति को शिकायत की तो मेरा जेठ नाराज हो गया और मेरी बहन के साथ मारपीट की. हल्ला सुनकर सास-ससुर आए और उन्हें पूरी बात पता चली तो उन्होंने हम दोनों बहनों पर दबाव बनाया कि यह घर का मामला है, किसी को बताया तो समाज में बदनामी होगी और घर बर्बाद हो जाएगा, यह आइंदा ऐसा नहीं करेगा. 

वहीं, चार-पांच दिन बाद जब मेरे पति घर पर आए तो मैंने रोते हुए सारी बात उन्हें बताई तो मेरे पति ने उल्टा मुझे दोषी ठहराते हुए मेरे साथ मारपीट की और कहा कि आइंदा यह बात तुम्हारी जुबान पर आई तो तुझे वह तेरी बहन को जान से खत्म कर देंगे. मेरे ससुराल वालों ने हम दोनों बहनों को डरा धमकाकर बात को यही दफन करने को कहा.

बाद में हमारे ननिहाल में शादी होने पर हमें हमारे ननिहाल भेज दिया, जहां पर शादी के बाद मैं व मेरी बहन 20 फरवरी को अपने पीहर पहुंची, जहां पर मैंने अपनी मां को सारी बात बताई तो मेरी मां ने मेरे पिताजी को बुलाकर सारी बात से अवगत करवाया. इसके बाद समाज की पंचायती करवाई गई, लेकिन मेरे जेठ व मेरे पति और ससुराल वालों ने धमकी दी कि आप लोगों ने कोई कार्रवाई की तो तुम्हारी बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर देंगे. वहीं, पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर जेठ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ेंः Kota News: बच्ची के काले-लाल नाखून देख लोग मारते थे ताने, स्कूल में बच्चे बोलते थे बुरी बातें....

यह भी पढ़ेंः Sirohi Weather Update: मार्च में हो रहा जनवरी के अहसास, माउंट आबू का तापमान पहुंचा माइनस 3 डिग्री

Trending news