चूरू न्यूज: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे सरदारशहर,राजस्थान सरकार को लिया आड़ें हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1849705

चूरू न्यूज: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे सरदारशहर,राजस्थान सरकार को लिया आड़ें हाथ

Churu News: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ गुरुवार को चूरू के सरदारशहर पहुंचे. आपको बता दें कि सावर गांव में निजी कृषि मंडी का उद्घाटन करने पहुंचे थे.इस बीच राठौड़ ने राजस्थान सरकार समेत सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला.

 

चूरू न्यूज: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे सरदारशहर,राजस्थान सरकार को लिया आड़ें हाथ

Churu News: चूरू के सरदारशहर के मेगा हाईवे पर स्थित गांव सावर में गुरुवार को निजी कृषि मंडी का उद्घाटन करने आए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था,बिजली,लाल डायरी प्रकरण,न्यायपालिका पर की गई सीएम अशोक गहलोत की टिप्पणी सहित सभी मुद्दों पर आड़े हाथों लिया है.

 इस दौरान बड़ी संख्या में लोग राजेंद्र राठौड़ की एक झलक पाने के लिए व राठौड़ संघ सेल्फी लेने के लिए हेलीकॉप्टर के पास ही पहुंच गए. मंच पर से बोलते ही राठौड़ ने जमकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा की पूरे राजस्थान में जिस प्रकार के हालात पैदा हुए हैं वैसे आज तक नही हुए.

 आज भी हमारे 4 हजार मेगावाट के संयंत्र बंद पड़े हैं. महंगी बिजली खरीद कर चांदी कुटना इस सरकार की नियत रही है,पर अब तो हदों को पार कर गए,सरकार ने दिन में बिजली देने का वादा किया.दिन में छोड़ बिजली पूरी ही गायब हो गई.सरकार के सारे प्रबंधन फेल हो गए,अब गांव के अंदर पीने के पानी के लिए भी लोग मेहरून हो रहे हैं यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य हैं.

 गाड़ी के नीचे रौंद रौंद कर मार डाला

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुचामन में जब मैं अब आपसे बात कर रहा हूं,कुचामन में 2 दलित लोगों को गैंगस्टरों ने गाड़ी के नीचे रौंद रौंद कर मार डाला,उनकी वहां लाश पड़ी है यह घटना पहली घटना नहीं है,प्रतिदिन इसी प्रकार की घटनाएं हो रही है,ना कानून है ना कानून की व्यवस्थाएं हैं.

टिप्पणी ना केवल निंदनीय है बल्कि अशोभनीय भी है

वहीं, हाल ही में प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत के द्वारा की गई न्यायपालिका पर टिप्पणी के ऊपर भी राठौड़ ने बोलते हुए कहा कि न्यायपालिका पर की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी ना केवल निंदनीय है बल्कि अशोभनीय भी है. इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछा गया की गहलोत सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने बयान दिया हैं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चूरू से राजेंद्र राठौड़ के सामने चुनाव लड़ सकते हैं ? 

चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता है

इस पर राठौड़ ने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता है,डोटासरा आए तो उनका भी स्वागत है,चुनाव का मैदान है जनता जनार्दन तय कर देगी. कौन जीतता हैं, कौन हारता है,मुझे उनसे भय नहीं है. वहीं, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हेलीकॉप्टर से गांव सावर में आए. कार्यक्रम में मौजूद भीड़ राजेंद्र राठौड़ के पास सेल्फी लेने व उनसे मिलने के लिए पास पहुंच गई.

 इस दौरान पुलिस को भी भीड़ को दूर करने के लिए कड़ी मस्ताकत करनी पड़ी,वहीं, इस कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र गुड्डा के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन राजेंद्र गुड्डा निजी कारणों से कार्यक्रम में नहीं आए.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सारण,पूर्व विधायक अशौक पींचा, एडवोकेट शिवचंद साहू,रूपकिशौर व्यास,विकास मंच अध्यक्षष राजेंद्र राजपुरोहित,दलिपसिंह पूनिया, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण,राकेश जांगिड़,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी आदि कार्यक्रम में मौजुद रहे.इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि धुसुदनसिंह राजपुरोहित ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

Reporter- Navratan Prajapat

ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ज्यूडिशियरी दबाव में, संविधान की धज्जियां उड़ रही

 

Trending news