Churu news: सुजानगढ़ में निकले ताजिए, मुख्य रूप से तीन जुलूस निकाले गए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1801770

Churu news: सुजानगढ़ में निकले ताजिए, मुख्य रूप से तीन जुलूस निकाले गए

Churu news today: चूरू जिले में पूरे शहर में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले गए हैं. शहर में मुख्य रूप से ताजियों के तीन जुलूस निकाले गए. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटाघर, गांधी चौक पहुंचे, जहां पर ताजियों का संगम हुआ. 

 

Churu news: सुजानगढ़ में निकले ताजिए, मुख्य रूप से तीन जुलूस निकाले गए

Churu news: राजस्थान के चूरू जिले में पूरे शहर में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले गए हैं. शहर में मुख्य रूप से ताजियों के तीन जुलूस निकाले गए. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटाघर, गांधी चौक पहुंचे, जहां पर ताजियों का संगम हुआ. सादुलपुर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम-हसन-हुसैन की याद में मनाए जाने वाले कुर्बानी के पर्व मोहर्रम पर शनिवार को शहर में ताजिए निकाले गए. 

पर्व साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया एवं हजरत इमाम हुसैन के मकबरा-ए-मुबारक की शक्ल में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले गए. इस दौरान बच्चों द्वारा भी अपने भाव प्रदर्शित करते हुए ताजिये बनाकर निकाले गए. उप पुलिस अधीक्षक रामप्रताप विश्नोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. सीआई मुकुट बिहारी मीणा, सदर थाने के सीआई मनोज कुमार मूंड भी जुलूस के दौरान मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर 5 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा गया, तस्करी का मास्टरमाइंड सीकर का निकला

सिंघी जैन मंदिर के पास विधायक मनोज मेघवाल, उप सभापति अमित मारोठिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद इदरीश गौरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, रिजवान कूकड़ा, असलम मौलानी, मुकूल मिश्रा, सलीम गौरी, मोहम्मद अली, बाबू छींपा, रोशन खीची, इरफान खान ने ताजियेदारों का स्वागत भी किया. दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा मुहर्रम के मौके पर भामाशाह व समाजसेवी सुजानगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी अब्दुल करीम खींची के सहयोग से क्लब के सामने छबील (शर्बत) की व्यवस्था की गई. क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिया की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में क्लब के दानमल शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी.

REPORTER- NAVRATAN PRAJAPAT

Trending news