Churu news today: चूरू जिले के सरदारशहर में किसानों की विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर सोमवार को आरएलपी कार्यकर्ताओं ने आरएलपी नेता लालचंद मूंड के नेतृत्व में भादासर बिजली बोर्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जेईएन ओमप्रकाश ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Churu news: राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में किसानों की विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर सोमवार को आरएलपी कार्यकर्ताओं ने आरएलपी नेता लालचंद मूंड के नेतृत्व में भादासर बिजली बोर्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जेईएन ओमप्रकाश ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा. बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के भादासर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया.
ज्ञापन में बताया कि किसानों को कृषि कनेक्शन पर 6 घंटे पूरे वोल्टेज के साथ बिजली देने, घरेलू लाइट 15 घंटे देने, बूंद-बूंद कनेक्शन पर बढ़ाए गए लोड को दोबारा चेक करके सही करने, पिछले छह माह की विजिलेंस का निस्तारण करने, जीएसएस कंपनी के कर्मचारियों को 6 माह में बदलने, बकाया विद्युत कृषि कनेक्शनों को जल्दी शुरू करने, बूंद-बूंद कनेक्शन को सामान्य श्रेणी में बदलने, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. आरएलपी नेता लालचंद मूंड ने बताया कि जीएसएस क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें- मां रवीना टंडन से ज्यादा ग्लैमरस हैं बेटी राशा, Video देख धड़क उठे लोगों के दिल
जेईएन ओमप्रकाश के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. हमने 2 दिन पहले बिजली बोर्ड के अधिकारी एमएन पारीक को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद वह 1 महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. अगर जल्दी ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, आरएलपी नेता राकेश चौधरी, मोहनराम, रूपचंद सारण, बालकिशन रेवाड़, समुंद्र नायक, सांवरमल, श्रवण, शंकरलाल, भादरराम, शिवा चौधरी, सतवीर आदि ने विरोध प्रदर्शन कर बिजली की समस्या के समाधान की मांग की है.
REPORTER- NAVRATAN PRAJAPAT