चूरू में राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसयूआई की जया शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने ABVP की वर्षा ठठेरा को 19 वोटों से शिकस्त दी है.
Trending Photos
चूरू: राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसयूआई की जया शर्मा ने एबीवीपी की वर्षा ठठेरा को 19 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुईं है. जया शर्मा को 84 वोट मिले, वर्षा को 64 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर सुनीता और प्रिया नायक को महासचिव पद पर निर्विरोध चुना गया. दो कमरों में मतगणना की गई. कॉलेज प्राचार्य प्रो दलीप पुनिया ने छात्रसंघ चुनाव के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. कॉलेज में प्रत्यासियों ने कॉलेज में बनी सरस्वती प्रतिमा के सामने प्रणाम कर आशीर्वाद लिया.
कॉलेज में डीएसपी राजेंद्र बुरड़क, कोतवाली सीआई सतीश यादव, एसआई अलका मौजूद हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष जया शर्मा ने कहा कि कॉलेज में मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की कमी को पूरा करने का प्रयास रहेगा. वहीं जीत के बाद एनएसयूआई खेमे में जश्न का महौल बना हुआ है. जबकि ABVP के सदस्यों में इस हार के बाद निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती है.
रिपोर्टर- गोपाल कंवर
यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला
बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें