Rajasthan: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़फोड़ मामला, पुलिस ने तीन लोगों को किया डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2016683

Rajasthan: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़फोड़ मामला, पुलिस ने तीन लोगों को किया डिटेन

Churu News: सरदारशहर के तारानगर रोड पर स्थित स्वर्गीय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के स्मृति स्थल पर तोड़फोड़ करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है और तीनो आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है.

Rajasthan: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़फोड़ मामला, पुलिस ने तीन लोगों को किया डिटेन

Churu News: सरदारशहर के तारानगर रोड पर स्थित स्वर्गीय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के स्मृति स्थल पर शनिवार रात्रि को अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई.

तोड़फोड़ के बाद दीवार पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए, रविवार सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद धीरे-धीरे स्मृति स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लग गई.

रविवार दोपहर बाद तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग आक्रोशित हो गए और सरदारशहर तारानगर हाईवे पर आग जलाकर जाम लगा दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे, करीब 3 घंटे तक चल जाम के दौरान हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई.

मौके पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और डीएसपी पवन भदोरिया लोगों से समझाइस करते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे, रविवार शाम को स्वर्गीय विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के पुत्र वर्तमान विधायक अनिल शर्मा स्मृति स्थल पर पहुंचे और स्मृति स्थल पर हुई तोड़फोड़ का जायजा लिया.

स्मृति स्थल के आगे हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से विधायक अनिल शर्मा ने शांति बनाई रखने की अपील की, इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाईवे से जाम हटाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है और तीनो आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Paper Leak: परीक्षा से पहले 10 वीं का पेपर हुआ लीक! सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा स्थगित

वहीं अब आपको बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव भगवान सैनी ने सोमवार को सरदारशहर बाजार बंद की घोषणा की है, वहीं सर्व समाज की ओर से भी सरदारशहर बन्द का आह्वान किया गया है, इसके साथ-साथ ऑटो चालक संघ भी बन्द के समर्थन में उतर आया है और ऑटो चालक संघ द्वारा भी सोमवार को ऑटो नहीं चलने का निर्णय लिया गया है.

आपको बता दे कि शहर में ऑटो के जरिए अनाउंसमेंट करवाकर सोमवार को बाजार बंद रखने की अपील की जा रही है, तोड़फोड़ की घटना के बाद ब्राह्मण महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने इस घटना की भरपूर निंदा की है. पुलिस सोमवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Trending news