सरदारशहर के लोक रंजन परिषद में राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ का राजपूत समाज द्वारा जोरदार अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिवंगत विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के कार्यों को याद करते हुए एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है.
Trending Photos
Churu News: सरदारशहर के लोक रंजन परिषद में राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ का राजपूत समाज द्वारा जोरदार अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विक्रमसिंह बिल्यू, भीकमसिंह राठौड़, कल्याणसिंह शेखावत, जितेंद्रसिंह राजवी, महंत सुरेंद्रसिंह अमरपुरा धाम, जितेंद्रसिंह हाडा, मदनसिंह निर्वाण आदि वक्ताओं ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिवंगत विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के कार्यों को याद करते हुए एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है. हमें बढ़-चढ़कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करना है.
राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा किए गए कार्यों की सभी अतिथियों ने प्रशंसा की. समाज के कार्य किए गए हैं वो ईडब्ल्यूएस में सरलता पूर्वक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की देन है. उन्होंने बताया कि ओबीसी में राजपूत समाज को केन्द्र सरकार ने 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया. लेकिन उसमें इतनी शर्तें लगा दी कि आरक्षण मिलना असंभव हो गया था.
ये भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: खेत में आया पाकिस्तानी बैलून, गुब्बारे पर अंग्रेजी में लिखा था SGA मची खलबली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन शर्तों को हटाकर ये लाभ दिलाया है. वहीं पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश में पूरानी पेन्शन योजना को वापस लागू किया है. राजपूत समाज द्वारा राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत कर दोनों को तलवार भेंट की गई. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्रसिंह राजवी ने किया.