जिले के शहरी क्षेत्र दौसा, बांदीकुई, लालसोट, मंडावर, महुवा और मंडावरी में जल्द ही 13 नई इंदिरा रसोई खुलेंगी और जिले में पूर्व में संचालित 7 इंदिरा सहित अब कुल रसोइयों की संख्या 20 हो जाएगी.
Trending Photos
Dausa: सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में पूर्व में इंदिरा रसोई शुरू कर प्रदेश के जरूरतमंदों को महज ₹8 में भोजन उपलब्ध करवाया तो लोगों ने सीएम की खूब वाहवाही की. अब फिर से शहरी क्षेत्रों में इंदिरा रसोइयों की संख्या में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की जा रही है. दौसा जिले की बात करें तो पूर्व में यहां सात इंदिरा रसोई संचालित थी और अब उनकी तादाद बढ़ाकर 20 की जा रही है, यानी जिले में 13 इंदिरा रसोई और खोलने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढे़ं- पेट्रोल-डीजल के दाम से हैं परेशान, तो खरीदें ई व्हीकल, केंद्र और राज्य सरकार भी दे रही अनुदान
जिले के शहरी क्षेत्र दौसा, बांदीकुई, लालसोट, मंडावर, महुवा और मंडावरी में जल्द ही 13 नई इंदिरा रसोई खुलेंगी. जिले में पूर्व में संचालित 7 इंदिरा सहित अब कुल रसोइयों की संख्या 20 हो जाएगी, जिले में 20 इंदिरा रसोई संचालित होने पर प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लोगों को दो वक्त का खाना महज 8 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पृरी कर ली गई है. इसके लिए कुल 60 आवेदकों आवेदन किए है इनमें में अगले सप्ताह लॉटरी के जरिए इन रसोई संचालकों का चयन होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में निकाय स्तर पर इसके आवेदन लेने के साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जिले नई स्वीकृत 13 इंदिरा रसोई में से 6 रसोई दौसा शहर में तो वहीं बांदीकुई और लालसोट में 2-2 और महुवा, मंडावर और मंडावरी में 1-1 नई इंदिरा रसोई खुलेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को सस्ता भोजन मिल सके. बहरहाल जिले में 13 नई इंदिरा रसोई के लिए दौसा नगर परिषद में लॉटरी निकालनी थी, लेकिन आधी-अधूरी तैयारी के कारण लॉटरी प्रक्रिया नहीं हो सकी. प्राप्त आवेदनों की छंटनी नहीं होने से अब अगले सप्ताह लॉटरी निकाली जाने की उम्मीद है.
दौसा शहर में खुलने वाली नई इंदिरा रसोई में बनेदास की बावड़ी सामुदायिक भवन, पुराने शहर में गांधी चौक, फलसा वाले बालाजी, सोमनाथ नगर औद्योगिक क्षेत्र, गांधी तिराहा रोडवेज बस स्टैंड, सैथल रोड पर दुर्गा माता मंदिर के पास खोली जाएगी. अभी जिले में 7 इंदिरा रसोई संचालित हैं, जिनमें दौसा शहर में 3, महुवा, बांदीकुई, लालसोट और मंडावरी में 1-1 इंदिरा रसोई संचालित है.
नई खुलने वाली 13 इंदिरा रसोई के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई थी, जिनके लिए 60 लोगों ने आवेदन किए थे, लेकिन ब्लॉकवार 60 आवेदन की जांच व छटनी नहीं होने के कारण लॉटरी नहीं खोली गई. अब 29 मई को रविवार का अवकाश है, ऐसे में सम्भावना है 30 मई को ऑफिस खुलने के बाद ही लॉटरी की नई डेट तय की जाएगी.
वहीं नगर परिषद के सहायक अभियंता रघुवीर शर्मा का कहना है कि इंदिरा रसोई के लिए कुल 60 आवेदन आए थे, जिनकी छटनी में समय लग गया. इस कारण लॉटरी नहीं निकल सकी. अब 2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को ऑफिस खुलने पर जिला परिषद सीईओ से नई डेट लेकर लॉटरी निकाली जाएगी.
Reporter: Laxmi Sharma