Dausa News : CM अशोक गहलोत ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने वर्चुअली 4430 करोड रुपए की लागत से 131 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यों का शिलान्यास किया. इस कड़ी में दौसा जिले के महुआ और दौसा विधानसभा क्षेत्र को भी दो सड़क मिली हैं.
Trending Photos
Dausa News : CM अशोक गहलोत ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने वर्चुअली 4430 करोड रुपए की लागत से 131 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यों का शिलान्यास किया. इस कड़ी में दौसा जिले के महुआ और दौसा विधानसभा क्षेत्र को भी दो सड़क मिली हैं.
Dausa : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए वर्चुअली रूप से 4430 करोड रुपए की लागत से 131 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यों का शिलान्यास किया इस कड़ी में दौसा जिले के महुआ और दौसा विधानसभा क्षेत्र को भी दो सड़क मिली है जिनका सीएम ने शिलान्यास किया दौसा जिले में 80 करोड रुपए की लागत से 106 किलोमीटर की सड़क बनेगी जिसमें दौसा विधानसभा क्षेत्र में 42 किलोमीटर की सड़क का 40 करोड रुपए की लागत से निर्माण होगा वही महुआ विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड रुपये की लागत से 64 किलोमीटर की सड़क बनेगी.
सरकार ने बिछाया सड़कों का जाल- मीणा
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से दौसा विधायक और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा भी कलेक्ट्रेट में स्थापित आईटी केंद्र से जुड़े जहां सड़कों के शिलान्यास के बाद मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सीएम का आभार जताते हुए कहा रास्ते सुगम होने से विकास की रफ्तार में भी तेजी आएगी. मंत्री मीणा ने कहां राजस्थान सरकार ने अपने कार्यकाल में दौसा जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों की आवा-जाही के लिए सड़कों का जाल बिछाया, जिससे रास्ते दुरुस्त हुए तो लोगों को समय और पैसे की बचत हुई है आवाजाही में राह आसान हुई.
ये भी पढ़ें...
दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना
गांवों को शहर से जोड़ा
मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा अब 80 करोड़ रुपए की लागत से 106 किलोमीटर की दौसा ओर महवा में जो सड़क बन रही है उसका जिले के दर्जनों गांवो. को लाभ होगा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा राज्य सरकार ने गांव हो या ढाणी हो, या फिर कस्बे सभी को सड़कों के माध्यम से बड़े शहरों से जोड़ दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने उत्पादों को शहरों में जाकर अच्छे दामों में बेच सके और अच्छा मुनाफा ले सके.