Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी धाम में दशहरा महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लाल पताका लहराते पहुंचे भक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2471170

Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी धाम में दशहरा महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लाल पताका लहराते पहुंचे भक्त

Dausa News: दौसा जिला में स्थित विश्व विख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में दशहरा महोत्सव पर देशभर से बालाजी धाम आये श्रद्धालुओं ने मंगला आरती में शामिल होकर कतारबद्ध स्वयंभू श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार सीताराम दरबार में धोक लगाकर भोग प्रसाद चढ़ा कर मनौती मांगी. 

Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी धाम में दशहरा महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लाल पताका लहराते पहुंचे भक्त
Dausa News: दौसा जिला में स्थित विश्व विख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में दशहरा महोत्सव पर देशभर से बालाजी धाम आये श्रद्धालुओं ने मंगला आरती में शामिल होकर कतारबद्ध स्वयंभू श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार सीताराम दरबार में धोक लगाकर भोग प्रसाद चढ़ा कर मनौती मांगी. श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट अध्यक्ष व सिद्ध पीठ के महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया और विशेष श्रृंगार के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई. 
 
बाबा की झलक पाने के लिए भक्त लालायित नजर आए. वहीं, श्रद्धालुओं ने अर्जी, दरखास्त, सवामणी चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की. दशमी पर भक्तों ने सीताराम दरबार को मेवा मिष्ठान का भोग लगाया. इस दौरान दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के निर्देशन में दिव्यांग असहाय दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन सुविधा मुहैया करवाई गई और दर्शनार्थियों को पैकेट बंद प्रसाद का वितरण किया गया.
 
दशहरा पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित विभिन्न राज्यों से आए पैदल जत्थे ढोल की धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए बालाजी दरबार पहुंचे. वहीं, पदयात्राओं में अनेकों श्रद्धालु कनक दण्डवत लगाते हुए बाबा के दर पर अरदास लगा रहे हैं. वहीं, मंदिर परिसर, उदयपुरा तिराहा, मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच रही. वहीं, सजी-धजी दुकान पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. 
 

Trending news