Dausa News: जयपुर खाद्य सुरक्षा टीम ने मेहंदीपुर बालाजी में की छापामार कार्रवाई, फिंकवाया नकली घी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1662956

Dausa News: जयपुर खाद्य सुरक्षा टीम ने मेहंदीपुर बालाजी में की छापामार कार्रवाई, फिंकवाया नकली घी

राजस्थान में जयपुर से केंद्रीय खाद सुरक्षा दल की टीम दौसा के मेहंदीपुर बालाजी पहुंची, जहां देसी घी विक्रेता की दुकान पर छापा मारा. केंद्रीय दल को दुकान पर दूषित घी मिला, जिसे फिंकवाया गया. 

Dausa News: जयपुर खाद्य सुरक्षा टीम ने मेहंदीपुर बालाजी में की छापामार कार्रवाई, फिंकवाया नकली घी

Sikrai, Dausa News: जयपुर से केंद्रीय खाद सुरक्षा दल की टीम दौसा के मेहंदीपुर बालाजी पहुंची, जहां देसी घी विक्रेता की दुकान पर छापा मारा. केंद्रीय दल को दुकान पर दूषित घी मिला, जिसे फिंकवाया गया. 

साथ ही स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए टीम को बताया कि कुछ दूरी पर ही दुकानदार का गोदाम भी है. ऐसे में टीम उस गोदाम पर भी पहुंची लेकिन दुकानदार ने गोदाम के ताले नहीं खोले. ऐसे में टीम ने गोदाम को सील कर दिया और स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: मेष, सिंह और कर्क राशि वाले रहें सतर्क, कुंभ-मीन के सितारे बुलंद, जानें अपना राशिफल

 

टीम का नेतृत्व कर रहे फूड सेफ्टी ड्रग्स के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर सी एल मीणा ने बताया सूचना मिली थी कि मेहंदीपुर बालाजी में बड़े पैमाने पर नकली देसी घी का कारोबार होता है. इस सूचना पर टीम मेहंदीपुर बालाजी पहुंची, जहां एक दुकान पर पहुंचकर जांच की तो वहां दूषित घी मिला, जिसे फेंका गया. साथ ही दुकानदार के गोदाम होने की जानकारी मिली. 

यह भी पढ़ें- 'क्या दूध और नींबू रस आपस में कभी मिल सकते हैं', जानें वसुंधरा राजे के बयान के मायने

गोदाम पर पहुंचे तो दुकानदार ने गोदाम का ताला नहीं खोला. ऐसे में गोदाम को सील कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से गोदाम को खोला जाएगा, तब स्थिति साफ होगी गोदाम में किस ब्रांड का कितना घी है और क्या वह घी शुद्ध है या फिर मिलावट का है. यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. घी की जांच के लिए नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत पर वसुंधरा राजे का तीखा प्रहार, भ्रष्टाचार राहत कैंप लगाए सरकार

क्या बोले केंद्रीय जांच दल में शामिल सुरक्षा अधिकारी 
केंद्रीय जांच दल में शामिल सुरक्षा अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी थी कि यहां बड़े पैमाने पर मिलावटी देसी घी बेचा जाता है, ऐसे में हमारा दायित्व है कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही हो. उसी के चलते यहां पहुंचे हैं ताकि लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके.

Trending news