Dausa News: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2098370

Dausa News: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

Dausa News: दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 फरवरी ( मंगलवार ) को सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन  बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर फरार हो गया. 

Dausa News: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

Rajasthan News: दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात्रि को जयपुर आगरा बाईपास पर स्थित पुलिस लाइन चौराहे पर सड़क हादसे में पुलिसकर्मी हरिकिशन मीणा की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक पुलिसकर्मी दौसा पुलिस लाइन में तैनात था. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार पुलिसकर्मी को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

पुलिस लाइन चौराहा ब्लैक स्पॉट तौर पर चिन्हित
जानकारी के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी बांदीकुई थाना क्षेत्र के गुल्लाना गांव का निवासी है. मृतक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते हादसा हो गया. बता दें कि दौसा जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन चौराहा ब्लैक स्पॉट तौर पर चिन्हित है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन हादसे रोकने में नाकाम है. पूर्व में भी यहां दर्जनों हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद भी दौसा जिला प्रशासन की ओर से लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया. बता दें कि जयपुर आगरा बाईपास काफी व्यस्त मार्ग है. ऐसे में स्थानीय लोगों की पिछले लंबे समय से मांग है कि यहां अंडर पास बने, ताकि हादसों से राहत मिले.

रास्ता खोलने की मांग को लेकर कई बार दिया गया ज्ञापन 
जिला मुख्यालय पर इसके अलावा और भी कई अन्य ऐसे ब्लैक स्पॉट है, जहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं पूर्व में जयपुर से दौसा शहर में प्रवेश के लिए हाईवे से जो कट था, उसे प्रशासन द्वारा बंद करने के बाद लोगों का कहना है प्रशासन का यह निर्णय गलत है अब शहर में प्रवेश के लिए वाहनों को सैंथल बाईपास पुलिया के नीचे होकर आना पड़ता है, जिसके चलते हादसों की आशंका और अधिक बढ़ गई है. इसको लेकर स्थानीय लोग पूर्व में कई बार जिला प्रशासन को रास्ता खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन रास्ता खोलने को तैयार नहीं है. लोगों का तो यहां तक भी कहना है कि प्रशासन ने शहर में प्रवेश का जो रास्ता था उसे भू माफियाओं के इशारे पर बंद करा दिया है. 

ये भी पढ़ें- शादी कर लौट रही बारात की गाड़ी का एक्सीडेंट, दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल

Trending news