Dausa :मानपुर थाना क्षेत्र के सिकराय कस्बे में देर रात्रि को हरियाणा नंबर की एक कार ने नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड संतोष मुद्गल को कुचल दिया और कार सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया .
Trending Photos
Dausa :दौसा मे नाकाबंदी के दौरान कुचला होमगार्ड को.होमगार्ड संतोष मुदगल हुआ गम्भीर घायल ,होमगार्ड के दोनों पैर हुए फेक्चर.वही शरीर मे अन्य जगह भी लगी चोट.पुलिस ने संदेह होने पर किया थ कार को रुकने का इशारा.लेकिन कार सवार मानपुर से चले गए सिकराय की तरफ
मानपुर पुलिस कर रही कार की तलाश
दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र के सिकराय कस्बे में देर रात्रि को हरियाणा नंबर की एक कार ने नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड संतोष मुद्गल को कुचल दिया और कार सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया . होमगार्ड के दोनों पैर फैक्चर हो गए तो वहीं शरीर में अन्य जगह भी कई चोंटे लगी है. जिसके चलते होमगार्ड को दौसा जिला अस्पताल लाया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में अन्य जगह रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा ने बताया कार सवार लोग मानपुर की तरफ से आए थे .संदेह होने पर उन्हें रोकने का इशारा किया गया . लेकिन कार सवार बदमाश मानपुर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर सिकराय की तरफ भागे तो पुलिस ने उनका पीछा किया वही सिकराय कस्बे में पहले से ड्यूटी पर खड़े होमगार्ड संतोष मुद्गल ने कार की तेज रफ्तार देखकर उसके आगे टेबल लगाई.
इसे भी पढ़े :स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए,संभागीय आयुक्त ने किया क्षेत्र का दौरा
पुलिस के हाथो से दूर है बदमाश
लेकिन कार सवार बदमाश टेबल के टक्कर मार कर होमगार्ड को कुचलते हुए वहां से फरार हो गए पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं अभी तक कार और कार सवार पुलिस के हाथ नहीं लगे अब पुलिस सिकराय कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने ने में लगी है. ताकि कार नंबर आईडेंटिफाई कर तकनीकी माध्यम से बदमाशों तक पहुंचा जा सके कार सवाल लोग कौन थे और क्या कार में भरा हुआ था यह तो बदमाशों की पकड़ के बाद ही साफ होगा.
इसे भी पढ़े :बीदासर देहात में भाजपा के एक मजबूत स्तम्भ पार्टी का दामन छोड़ हुए,काग्रेंस में शामिल