मटका फोड़ो आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1154812

मटका फोड़ो आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा शहर की पेयजल समस्या के निदान की मांग को लेकर शनिवार को मटका फोड़ो आंदोलन किया.

मटका फोड़ो आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

Dausa: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा शहर की पेयजल समस्या के निदान की मांग को लेकर शनिवार को मटका फोड़ो आंदोलन किया. दौसा शहर के गुप्तेश्वर दरवाजे से सैकड़ों महिला-पुरुषों के साथ रैली के रूप में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ रवाना हुए और शहर के प्रमुख प्रमुख मार्गो से होते हुए सीधा रेलवे स्टेशन जा पहुंचे. यहां जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर वाटर ट्रेन की मांग करते हुए लोगों के साथ वे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे कुछ देर के लिए रेल यातायात भी बाधित हो गया. 

यह भी पढ़ें: बोलेरो में सवार होकर आए चोर, सीसीटीवी में कैद हो गई इनकी चोरी की हरकत

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें ट्रैक से हटाया और रेल यातायात सुचारू करवाया. वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने वाटर ट्रेन की मांग करते हुए रेलवे के डीआरएम से फोन पर बात की. उन्हेंने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया अगर सरकार और प्रशासन उन्हें इस बात के लिए निर्देशित करेंगे तो वह दौसा में वाटर ट्रेन पहुंचा देंगे.

किरोड़ी लाल मीणा के मटका फोड़ो आंदोलन के चलते दौसा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे और सांसद किरोड़ी लाल मीणा को वार्ता के लिए आमंत्रित किया. इस पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह से वार्ता करने दौसा कलेक्ट्रेट के सभागार पहुंचे. जहां कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और जलदाय विभाग के अधिकारियों के बीच में मंत्री की मौजूदगी में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का शहर की पेयजल समस्या को लेकर वार्ता का लंबा दौर चला. यहां प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भरोसा देते हुए आश्वस्त किया दौसा शहर की पेयजल समस्या का 7 दिन में निदान कर दिया जाएगा और 7 दिन बाद में वापस खुद दौसा पहुंचगा और जलदाय विभाग के और प्रशासन के अधिकारियों से फीडबैक लेकर दौसा कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को भी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा सप्ताह में एक बार शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बैठक कर पूरा फीडबैक ले और प्रभावी मॉनिटरिंग करें जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा बीसलपुर के पानी की क्षमता और अधिक दौसा लाने के लिए बढ़ाई जाएगी. साथ ही नए ट्यूबवेल भी खोदे जाएंगे और अगर जरूरत पड़ेगी तो वाटर ट्रेन लाएंगे, लेकिन दौसा शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होने देंगे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के कहने पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उनकी बात पर भरोसा जताते हुए अपना मटका फोड़ो आंदोलन स्थगित किया साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी भी दी कि अगर मंत्री द्वारा दिए गए समय में दौसा शहर की पेयजल व्यवस्था का निदान नहीं हुआ तो वह फिर से आंदोलन शुरू करने में देरी नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि दौसा शहर की पेयजल समस्या को लेकर कुछ दिन पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा कलेक्टर को एक पत्र लिखा था, जिसमें शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी. साथ ही चेतावनी भी दी थी अगर 15 अप्रैल तक शहर की पेयजल समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह 16 अप्रैल को शहर के लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे.  इस बात से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी को भी अवगत करवाया था. मंत्री जोशी ने जल्द शहर की पेयजल समस्या के निदान का भरोसा दिया था, लेकिन आज जब पेयजल समस्या का निदान नहीं हुआ तो अपनी चेतावनी के अनुरूप सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया और सैकड़ों लोगों के साथ मटका फोड़ो आंदोलन शुरू कर दिया. किरोड़ी लाल मीणा के आंदोलन को देखते एक बार तो दौसा पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और सिस्टम में हड़कंप मच गया. उसके बाद जब सांसद किरोड़ी लाल मीणा का मटका फोड़ो आंदोलन स्थगित हुआ तो दौसा पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

Reporter: Laxmi Avtar Sharma 

Trending news