रेल मंत्री पहुंचे दौसा स्टेशन तो बांदीकुई, बसवा ओर बस्सी में उठी ट्रेन ठहराव की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453402

रेल मंत्री पहुंचे दौसा स्टेशन तो बांदीकुई, बसवा ओर बस्सी में उठी ट्रेन ठहराव की मांग

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन से दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां भाजपा से सांसद जसकौर मीणा ने गर्मजोशी के साथ रेल मंत्री का भव्य स्वागत किया इस दौरान बड़ी तादाद में भाजपाई भी मौजूद रहे रेल मंत्री के दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपाइयों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए इस दौरान रेलवे क

रेल मंत्री पहुंचे दौसा स्टेशन तो बांदीकुई, बसवा ओर बस्सी में उठी ट्रेन ठहराव की मांग

Dausa News: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन से दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां भाजपा से सांसद जसकौर मीणा ने गर्मजोशी के साथ रेल मंत्री का भव्य स्वागत किया इस दौरान बड़ी तादाद में भाजपाई भी मौजूद रहे रेल मंत्री के दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपाइयों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए इस दौरान रेलवे के जीएम सहित बड़ी तादाद में रेलवे के आला अधिकारी और आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को दौसा सांसद जसकौर मीणा ने एक मांग पत्र सौंप कर दौसा , बस्सी , बांदीकुई ओर बसवा में कई यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग की वहीं जसकौर मीणा ने रेल मंत्री को दौसा लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों की समस्याओं से भी अवगत करवाया इस दौरान रेल मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए बिना ही वापस लौट गए हालांकि सांसद जसकौर मीणा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा मैंने रेल मंत्री को जो मांग पत्र सौंपा है उन मांगों को पूरा करने का मुझे भरोसा देकर गए हैं साथ ही सांसद ने कहा दौसा गंगापुर रेल लाइन पर एक साल के अंदर अंदर ट्रेनें शुरू हो जाएंगी यह मैं दावे के साथ कहती हूं क्योंकि रेल मंत्री ने मुझे पूरी तरह इसके लिए आश्वस्त किया है.

रेल मंत्री को वापस लौटते समय सांसद जसकौर मीणा और भाजपाइयों ने स्मृति चिन्ह के रूप में विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चांद बावड़ी की तस्वीर भेंट की वही रेल मंत्री ने सांसद जसकौर मीणा सहित स्टेशन पर पहुंचे सभी भाजपाइयों व आमजन का आभार जताया इस दौरान बस्ती के पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा भी मौजूद रहे.

Reporter- Laxmi Sharma

ये भी पढ़ें...

मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा

शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया

Trending news