Rajasthan: टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जयपुर से भरतपुर जाते समय एनएच 21 पर स्थित सिकंदरा टोल पर रुके. जहां गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने चुनाव से पहले संसद से गुर्जर के लिए 18 टिकटों की मांग की गई है.
Trending Photos
Rajasthan: टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जयपुर से भरतपुर जाते समय एनएच 21 पर स्थित सिकंदरा टोल पर रुके. जहां गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने जौनापुरिया का फूल माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. तो वही इस दौरान गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने चुनाव से पहले मुखर होते हुए सांसद जौनापुरिया के सामने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी मांग भी रखी. गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने जौनापुरिया से कहा प्रदेश में गुर्जर समाज बड़ी तादाद में विधानसभा सीटों को प्रभावित करता है, ऐसे में भाजपा गुर्जर समाज के 18 लोगों को टिकिट देकर चुनाव में उतारे.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद अशोक गहलोत का पहला बड़ा बयान, की ये बड़ी अपील
भाजपा को दी चेतावनी
देवसेना के राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह बुर्जा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि, प्रदेश में जहां 25000 गुर्जर हैं और 5000 वाले अन्य जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव मैदान में भाजपा के जरिए उतार दिया जाता है. गुर्जर समाज उसका सहयोग कर उसको विजयी करता है लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. भाजपा जहां गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है, वहां गुर्जर समाज के प्रतिनिधि को टिकट दे.
गुर्जर समाज को मिले टिकट- राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह बुर्जा
साथ ही दौसा जिला एक हॉट जिला है और यहां पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र से गुर्जर समाज को टिकट मिलना चाहिए. पूर्व में दो बार भाजपा ने दौसा जिले में किसी भी गुर्जर समाज के प्रतिनिधि को टिकट नहीं दिया तो दोनों ही बाहर जिले में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी सभी सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई.
विधानसभा सीट पर गुर्जरों का है दबदबा
वही देव सेना के जिलाध्यक्ष जल सिंह कसाना ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में जिस विधानसभा सीट पर गुर्जरों का दबदबा है, वहां से स्थानीय गुर्जर प्रतिनिधि को टिकट देकर चुनावी रण में उतारे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो दोनों ही पार्टियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
आगे जल सिंह कसाना ने कहा अगर कांग्रेस और भाजपा ने गुर्जर समाज पर ध्यान नहीं दिया तो चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा और आगामी भविष्य में चुनाव को देखते हुए गुर्जर समाज के प्रदेश के सभी संगठनों की एक जगह बैठक आयोजित की जाएगी जहां कठोर निर्णय लिया जाएगा ।
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का बयान
वहीं गुर्जरों को मांगों को देखते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि उनकी बात को पार्टी में आगे पहुंचा दिया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी गुर्जर समाज को उनका प्रतिनिधित्व देगी. जौनापुरिया ने आगे कहा कि प्रदेश की करीब 50 एससी एसटी रिजर्व कैटेगरी की ऐसी सीट है, जहां पर गुर्जर समाज का दबदबा है और उन सभी सीटों को गुर्जर समाज बीजेपी की झोली में डालेगा जौनापुरिया ने कहा हमने पहले भी बात रखी है और भरोसा है कि गुर्जर समाज की मांग पूरी होगी.
इस दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनफूल सिंह तूंगड़, देवसेना के राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह बुर्जा, देवसेना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट जल सिंह कसाना, गुर्जर महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र खूंटला, सरपंच श्रवण सिंह सूबेदार, एडवोकेट देवराज गुर्जर सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ेः Rajasthan Chunav date Live: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे