Bari,Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी में पुलिस ने 14 हजार के इनामी बदमाश को धरपकड़ अभियान के जरिए पकड़ा गया. जिसे कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी.
Trending Photos
Bari,Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई करते हुए 14 हजार के इनामी अपराधी रामगोपाल उर्फ भोंटा गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
यह भी पढ़ेंः Shraddha walker murder case : श्रद्धा मर्डर केस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
गिरफ्तारी को लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिलेभर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी रामगोपाल उर्फ भोंटा पुत्र समुद्र सिंह निवासी चिलीपुरा कस्बा नगर गांव में आया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. लेकिन गांव के बाहर जंगल में अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की मुठभेड़ के बाद डकैत रामगोपाल उर्फ भोंटा गुर्जर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
गिरफ्तारी के समय बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा, 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
एसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस की तरफ से बिहार एवं मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 2000, राजस्थान की करौली पुलिस की तरफ से 2000 एवं धौलपुर पुलिस की तरफ से 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. बदमाश एक हार्डकोर अपराधी है, उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी एवं रंगदारी जैसे संगीन मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
Reporter: Bhanu Sharma
यह भी पढ़ेंः हरीश चौधरी, हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा, कौन बनेगा मारवाड़ में जाटों का किंग ?