Baseri, Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में बजरंग दल मानवता की मिसाल पेश की है. कस्बे में अज्ञात कारणों से एक बंदर की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सम्मान पूर्वक बंदर का परकोई के पास अंतिम संस्कार किया.
Trending Photos
Baseri, Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में अज्ञात कारणों से एक बंदर की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सम्मान पूर्वक बंदर का परकोई के पास अंतिम संस्कार किया और मानवता की मिसाल पेश की है.
भले ही आज के समय में लोगों का प्रकृति और जानवरों से लगाव कम होता जा रहा है. आए दिन जानवरों के साथ बर्बरता की खबरें देखने और सुनने में आती हैं. वहीं, आज भी कस्बे में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आए दिन बेसहारा बेजुबान जानवरों की सेवा की जाती है और अगर कस्बे में कहीं से भी बंदर या गाय की सूचना मिलती है, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर पहुंचकर विधि-विधान और सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार भी इन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जो कि कस्बे में अपने आप में एक काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें - Same Sex Marriage: बिना किसी टेंशन के लेस्बियन कपल की हुई शादी, प्री-वेंडिग शूट से लेकर करवा चौथ तक सब कुछ
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि कस्बे में पुराना अस्पताल के पास में अज्ञात कारणों से एक बंदर की मौत हो गई है, जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बंदर के शव का सम्मान और विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया. जमीन में दफन करने से पहले ही शव पर फूल मालाएं चढ़ाई गई. इसके बाद रामनामी ओढ़ा कर उन्हें बाई की खान के पास जमीन में दफन किया गया. इस दौरान शिवम खेमरिया, मयंक चौहान, सुरेश प्रजापति, अवधेश, अक्षत, अभिषेक सोनी, खेमराज शर्मा, मनोज सोनी सहित अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
Rajasthan : अपनी पार्टी बनाएंगे देवीसिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल से करेंगे गठबंधन, कामयाब होंगे ?
Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता