धौलपुर में धूमधाम से निकाला गया बारह भाई का मेला, 165 वर्षों से है ये परंपरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1612681

धौलपुर में धूमधाम से निकाला गया बारह भाई का मेला, 165 वर्षों से है ये परंपरा

Dholpur News:बाड़ी के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक 165 वर्ष प्राचीन बारह भाई मेले में संपूर्ण शहर में मेले को निकाला गया. मेले के दौरान 25 दिव्य एवं भव्य बग्गियों के साथ झांकियां निकाली गई तो वही 12 घुड़सवार इन बग्गियों के साथ झांकी का सोभा बढ़डा रहे थे.

 धौलपुर में धूमधाम से निकाला गया बारह भाई का मेला, 165 वर्षों से है ये परंपरा

Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी में बाड़ी के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक 165 वर्ष प्राचीन बारह भाई मेले में संपूर्ण शहर में मेले को निकाला गया जिसके अंतर्गत विभिन्न झांकियां, घुड़सवार और अन्य आकर्षक स्वरूप निकाली. बारह भाई मेले को जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ( Anil Aggaarwal IAS), एसपी धौलपुर सहित सभी समाजों के अध्यक्षों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया मेला महाराजबाग मेला ग्राउंड से प्रारंभ होकर भारद्वाज मार्केट, अस्पताल रोड, लोहार बाजार, सदर बाजार होते हुए निकाला गया.

ऐसा रहा मेले का स्वरूप:
मेले के दौरान 25 दिव्य एवं भव्य बग्गियों के साथ झांकियां निकाली गई तो वही 12 घुड़सवार इन बग्गियों के साथ निकाले गए मेले में ग्वालियर, मुरैना, एटा, आगरा, खेरागढ़, बाड़ी समेत 1 दर्जन से अधिक बैंड बाजे भी शामिल रहे मेले में मथुरा वृंदावन की झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही.

मेला स्वागत के लिए बनाए गए लगभग एक दर्जन स्वागत गेट:
मेला निकासी के दौरान विभिन्न समाजों के द्वारा मेले के स्वागत के लिए संपूर्ण कस्बे में लगभग एक दर्जन स्वागत दरवाजे बनाए गए जहां तरह-तरह के व्यंजनों से मेले में शामिल होने वाले स्वरूप तथा मेला दर्शकों को जलपान कराया.

पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद:
सीओ बाड़ी मनीष कुमार शर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इस बार बारहभाई मेले में पुलिस की व्यवस्था काफी अच्छी रखी शहर के मुख्य चौराहों सहित प्रत्येक झांकी एवं डोले के आगे आगे पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे थे जिससे समाज कंटक कोई झगड़ा फसाद नहीं करें.

समाजसेवी और भामाशाह द्वारा भी निकाली गई झांकियां:
मेले में जिला अग्रवाल समिति अध्यक्ष मुकेश सिंघल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष मन्नालाल मंगल, सनाढ्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मुकेश बिधौलिया , भगवती मित्तल, पार्षद रामवीर पोसवाल, समाजसेवी संजू सिंह परमार, प्रेम सिंह पोसवाल, किशोर मंगल, आर एस ग्रुप तथा ब्राह्मण तथा अनेक समाज की ओर से दिव्य व भव्य झांकियां निकाली गई.

मेले में ये निकली झाकियां:
मेले के वरिष्ठ राम कुमार मीणा, राम अवतार शर्मा, सतीश प्रजापति ने बताया कि श्री बारह भाई मेला समिति द्वारा 1859 से निकाले जा रहे मेले में इस बार अग्रवाल समाज, शिवहरे, गुर्जर, मीणा, ब्राह्मण, गुर्जर, कायस्थ समाज सहित अन्य समाजों के द्वारा भी अपनी-अपनी झांकियां निकाली जा रही है मेले में इस बार विभिन्न संगठन एवं स्वयंसेवी संस्थान भी हिस्सा ले रहे हैं. श्री बारह भाई मेले के दौरान जो झांकियां निकाली गई उनमें से यह प्रमुख रही जिनमे श्री गणेश झांकी चित्रशाला DJ, महाराण प्रताप शिवाजी, झांसी की रानी, पृथ्वीराज चौहान,,झांसी का राजा, ढोला-मारू, लैला मजनू, खाटू श्याम, सांई बाबा,. कैलामाता ,भांगड़ा,वाल्मीक, लव-कुश,काली मां, शिव जी ,.आदि लक्ष्मी,. बांके विहारी, चित्रशाला DJ, हनुमान जी,शेरों वाली मां,ब्रम्हा जी, मां सरस्वती, सुग्रीव, जामवंत,. शिव पार्वती नृत्य चित्रशाल, कालिका माता, मीनेश्वर,कृष्ण अर्जुन,वदेवनारायण भगवान,अग्रसेन महाराज,. भगवान परशुराम,राधा-कृष्ण,. चरत-भरत, रामभांगड़ा, गुर्जर समाज / देवसेना आदि मेले को सुशोभित कर रही थी.

Trending news