Dholpur News: राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2114784

Dholpur News: राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत

Dholpur News: राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर दिहोली थाना क्षेत्र के पास एक्सीडेंट हुआ है,बता दें कि ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.टक्कर इतनी तेज थी कि तीन लोगों की मौत हो गई.

Dholpur News:  राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत

Dholpur News: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर दिहोली थाना क्षेत्र के पास ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.भिड़ंत से तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई.जिनमे एक युवक रोज की तरह अपनी सब्जी बेचने धौलपुर सब्जीमंडी जा रहा था. वहीं, दो अन्य युवक भी करौली जाने के चलते टेंपो में लिफ्ट लेकर बैठकर धौलपुर तक जा रहे थे,

इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मारी. टक्कर ऐसी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

 दो युवक करोली जा रहे थे एक सुबह धौलपुर सब्जी मंडी के लिए आ रहा था.जानकारी के अनुसार तीन युवक जसवंत पुत्र बाबूलाल 40 अयोध्या पुत्र कुंदन सिंह 35 हरिओम पुत्र जगदीश 35 मरैना गांव निवासी है.जो आज सुबह ही टेंपो से धौलपुर की तरफ आ रहे थे, दिहोली थाना क्षेत्र शंकरपुरा तोर के पास ट्रैक्टर और टेम्पो में जबदस्त भिंड़त हो गई.

तीनों को मृत घोषित कर दिया

भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए.जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।बताया जा रहा है, दो युवक सुबह कैलादेवी जाने के लिए निकले थे वहीं टेंपो चालक धौलपुर में सब्जी बेचने के लिए आ रहा था.

ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार 

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर और टेंपो में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई तीनों को जिला अस्पताल की मोरची में रखवा दिया है. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया.ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh SP अमित कुमार के तबादले का विरोध, ट्रांसफर रुकवाने की उठी मांग

 

Trending news