Sikar News: फतेहपुर में सर्दी का सितम जारी, कड़ाके की ठंड से जनजीवन हो रहा प्रभावित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559048

Sikar News: फतेहपुर में सर्दी का सितम जारी, कड़ाके की ठंड से जनजीवन हो रहा प्रभावित

Sikar News: सीकर जिले में लगातर पांचवे दिन भी तापमान माइन्स में रहा,  जिसके चलते कड़ाके की सर्दी के तेवर और तीखे हो गए है. हाड़ कपाने वाली सर्दी से जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है.

Sikar News: फतेहपुर में सर्दी का सितम जारी, कड़ाके की ठंड से जनजीवन हो रहा प्रभावित
Sikar News: सीकर जिले में लगातर पांचवे दिन भी तापमान माइन्स में रहा,  जिसके चलते कड़ाके की सर्दी के तेवर और तीखे हो गए है. हाड़ कपाने वाली सर्दी से जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है. आज लगातार 5 वे दिन तापमान माइन्स में रह आज का तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया है.
 

फतेहपुर एवं क्षेत्र में पड रही कड़ाके की सर्दी के चलते आमजन जीवन खासा प्रभावति हो कर रह गया. कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज 5 वे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस में 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है.
 

तापमान माइनस में होने के चलते लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे जा सकते है,तो फसलों पर बर्फ की हल्की चादर भी देखी जा सकती है. फतेहपुर व क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड रहा है.

 
लोग गर्म लिबासों में लिपट कर ही आवागमन कर रहे हैं. सुबह शाम को सर्दी का असर ज्यादा महसूस होता है. तेज सर्दी से बचाव को लेकर कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए. वहीं तापमान में माइन्स में होने से बर्फ जमने से फसलों के खराबे की चिंता भी किसानों को सताने लगी है. गौशाला में भी गायो को सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाए गए.

Trending news