Dholpur News:पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई,अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2149993

Dholpur News:पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई,अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Dholpur News:धौलपुर सदर थाना एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए दोनो आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस बरामद किए है.

Dholpur News

Dholpur News:धौलपुर सदर थाना एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए दोनो आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस बरामद किए है.सदर थाना इलाके के काजीपुर चौराहे के पास कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

काजीपुर चौराहे के पास कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सदर पुलिस एवं डीएसटी टीम के इंचार्च योगेश तिवारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए काजीपुरा तिराहे से दो युवक शिवकांत पुत्र रमेश बघेल उम्र 23 साल निवासी गडरपुरा थाना आंगई.

अवैध हथियार जब्त
राधाचरण उर्फ छोटू पुत्र बंगाली बघेल उम्र 26 साल निवासी न्यू शेरगढ पुराना शहर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी शिवकांत के कब्जे मे एक पिस्टल 32 बोर लोडेड जिसकी मैग्जीन में 4 राउण्ड 32 बोर एवम् अपराधी राधाचरण उर्फ छोटू के कब्जे में 2 कट्टा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस मिले. आरोपी शिवकांत व राधाचरण उर्फ छोटू के कब्जे से मिले 1 पिस्टल मय 4 कारतूस 32 बोर व 02 कट्टा मय 05 कारतूस को जब्त किया गया.

गहनता से पूछताछ की जा रही
आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके विरूद्ध सदर थाना पर मामला दर्ज किया गया.अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम अपराध की दुनिया में अपना नाम कायम कर अपना खौफ जमाना चाहते है. उक्त दोनों अपराधियों को को न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अवैध हथियारों एवं कारतूसों के  के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:माहेश्वरी महिला संगठन जोन ने खाटू श्याम बाबा के भजनों का किया भव्य आयोजन,लोगों ने लिया कार्यक्रम का आनंद

यह भी पढ़ें:Rajasthan News: JJM के लिए केंद्र सरकार ने दो साल तक बढ़ाई मियाद,अब तक महज 46 % ही लक्ष्य पूरा

यह भी पढ़ें:Chittorgarh Breaking News:मुफ्त राशन योजना में हुआ झोल!पैकेट के ऊपर छपे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो

Trending news