धौलपुर के राजाखेड़ा थाना पुलिस ने करीब 15 दिन पहले सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक और लूट की राशि को बरामद कर लिया है.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा थाना पुलिस ने करीब 15 दिन पहले सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक और लूट की राशि को बरामद कर लिया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को थाना बसेड़ी के गांव दौपुरा निवासी पंकज पुत्र राजकुमार ने अपने साथ लूट की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ेंः Lifestyle News: सोशल मीडिया पर खुश दिखने वाले लोग क्या सच में अपनी जिंदगी में हैं Happy?
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक शराब ठेका पर सेल्समेन का काम करता था जो शराब के ठेकों से पैसों का कलेक्शन कर प्रतिदिन बैंक में जमा करने के लिए जाता था. 26 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे पीड़ित युवक रोजाना की तरह पैसों का कलेक्शन कर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इस दौरान आरोपी बदमाशों ने गांव बीच का पुरा के पास सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर ठेकों से कलेक्शन किए गए 83 हजार 600 रुपये लूट लिए थे. थानाधिकारी ने बताया कि घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया.
इसी के साथ पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी मजबूत कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. इसी के साथ राजाखेड़ा से धौलपुर और थाना इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया, जिसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के छीतापुरा मोड़ के पास से मामले में आरोपी ऋषिकेश (32) पुत्र मुनेश निवासी एक्टा थाना बसेड़ी और गौरव (23) पुत्र घूरेलाल निवासी एक्टा थाना बसेड़ी को पकड़ा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के जिलों में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी
आरोपी पहले सेल्समैन का करते थे काम
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी भी पहले शराब ठेकों पर सेल्समैन का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने वारदात से पहले पीड़ित सेल्समैन की लगातार दो दिन तक रैकी की थी, जिसके बाद इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से वारदात में शामिल एक बाइक और लूटे गए 77, 000 रुपयों को बरामद कर लिया है.