Dholpur news: सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे केन्द्र सरकार के निर्देशन में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
Trending Photos
Dholpur news: सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे केन्द्र सरकार के निर्देशन में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई
इस कार्यक्रम की शुरूआत नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से संबंधित आई.ई.सी. वैन को हरी झंडी दिखा कर की गयी. इसी क्रम में धौलपुर जिला स्तर पर सांसद डॉ. राजोरिया द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की आई.ई.सी. वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया.
वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते हुए सम्मान
सांसद राजोरिया ने इस कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के संबंध में बताया. उन्होनें बताया कि मोदीजी के कुशल नेतृत्व में ही मेरे संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों को 02 मेडीकल कॉलेज मिले हैं, इसी प्रकार केन्द्रीय विद्यालय धौलपुर भी केन्द्र सरकार की देन है. उन्होनें देश के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं वैश्विक स्तर पर भारत के बढते हुए सम्मान के बारे में बताया.
ग्राम पंचायत में शिरकत करी
इसके उपरांत ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत ग्राम पंचायत विशनौदा में आयोजित शिविर में शिरकत करी एवं लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के लाभाथियों को सिलेण्डरों का वितरण भी किया गया.
यह रहें उपस्थित
इस दौरान सांसद डॉ. राजोरिया के साथ बाडी विधायक जिला कलक्टर धौलपुर, जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं सैकडों की संख्या में आमजनता उपस्थित रहे.