Dholpur News: धौलपुर रोटरी मचकुंड क्लब द्वारा 'मीट दा पुलिस' कार्यक्रम के अंतर्गत एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ पुलिस थाना कोतवाली की विजिट की गई, जिसमें ये लोग शामिल हुए..
Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर रोटरी मचकुंड क्लब द्वारा मीट दा पुलिस कार्यक्रम के अंतर्गत एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ पुलिस थाना कोतवाली की विजिट की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुलिस कार्रवाई को नजदीकी से जानने का अवसर मिला. बच्चों ने पुलिस थाना कोतवाली के हवालात, मालखाना सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्य कार्रवाई को जाना. विद्यार्थियों ने पुलिस द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले हथियार और पुलिस की रैंक के बारे में जानकारी एकत्रित की.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो बात समझा जाती है. वह हमेशा याद रहती है, इसलिए मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप अभी से यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें और उन्हें अपने जीवन में धारण करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल खरीदते ही उस पर टेंपर गार्ड लगवा लेते हैं. उसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने.
उन्होंने कहा कि मोबाइल का उपयोग सावधानी से करें. अपनी निजी जानकारी पासवर्ड ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें और साइबर अपराध से बचे हैं. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर एक्ट के बारे में जानकारी दें और बाल शोषण का पुरजोर तरीके से विरोध करने की नसीहत दी. क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पुलिस थाना कोतवाली आदर्श थानों की श्रेणी में शुमार हो इसलिए हमारे द्वारा यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए वाटर डिस्पेंसर दिया जा रहा है, जिससे पीने के पानी की सहूलियत होगी.
साथ ही इस अवसर पर न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर ने कहा कि आमजन में विश्वास अपराधियों में भय पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए आमजन को पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने थाना प्रभारी से पुलिस द्वारा किए जाने वाली कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारी द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब प्रदान किया गया.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः