राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया. ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया और सघन तलाशी ली गई.
Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर स्टेशन पर नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया. ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया.
बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस के जवान प्रशाशन एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर भारी स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंचे चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों द्वारा ट्रेन की बोगियों की तलाशी ली. साथ में आरपीएफ जीआरपी के भी जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे लेकिन कुछ भी हाथ पुलिस को नहीं लगा.
यह भी पढ़ें- Holi 2023: होलिका दहन पर बन रहा महासंयोग, करें ये 7 अचूक उपाय, होगी धन की बारिश
इसके बाद एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. इसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से और बम निरोधक दस्ता के द्वारा ट्रेन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई. लेकिन कुछ नही मिला.
यात्रियों को हुई परेशानी
वहीं, ट्रेन में बम की सूचना देने वाले एक युवक और अन्य चार पांच युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया. करीब साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
करीब 3 घंटे से ज्यादा खड़ी रही ट्रेन
दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन धौलपुर स्टेशन पर करीब 6:45 पर पहुंची, जहां बम की सूचना होने पर उसे वही खड़ा कर दिया गया तथा ट्रेन में मिली बम की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व जवान वहां पहुंचे इस दौरान करीब 6:43 से लेकर 10:00 बजे ट्रेन को रवाना किया गया जो धौलपुर स्टेशन पर 3 घंटे से अधिक खड़ी रही.
डॉग स्क्वायड बुलाया गया
धौलपुर स्टेशन पर नई दिल्ली से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ में बम की सूचना होने के बाद उसमें सघन तलाशी के लिए नजदीकी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया, जो कुछ ही समय में मुरैना से धौलपुर स्टेशन पहुंचा. वहां दो डॉग स्क्वायड की मदद से बोगियों की सघनता से तलाश ली गई.
बम निरोधी दस्ता भी बुलाया
ट्रेन में बम की सूचना के बाद पुलिस जवानों और डॉग स्क्वायड की तलाशी के बाद भी और सघनता से जांचने के लिए मुरैना से बम निरोधी दस्ता टीम को बुलाया गया. टीम के पहुंचने पर ट्रेन के हर डिब्बे में जाकर बम निरोधी दस्ता दल ने अपने उपकरणों की मदद से तलाशी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु या बम जैसी को चीज नहीं मिली.
ट्रेन में सफर कर रहे युवक ने दी सूचना
ट्रेन में बम की सूचना एक युवक ने नदी जो कि उस ट्रेन में चेन्नई के लिए सफर कर रहा था. युवक ने बताया कि ट्रेन में कुछ युवक बात कर रहे थे कि आगे के डिब्बे में बम रखा हुआ है, जिस पर उसने सजगता दिखाते हुए रेलवे को इसकी सूचना दी. उसी सूचना पर रेल को धौलपुर स्टेशन रुकवा कर ट्रेन की तलाशी ली गई.
खिलौने से बनी गफलत
पुलिस ने हिरासत में बैठे युवकों ने बताया कि उन्होंने अपने साथ रखे खिलौने के बारे में बताया था. लोकल भाषा में खिलौने को बंबा कहते हैं उन्होंने बताया कि हमने तो केवल अपने खिलौने को बंबा कहा था. अपने साथी से बोला कि बंबा यानी खिलौना आगे के डिब्बे में है, जिसे लखनऊ के युवक जो बैंगलोर जा रहा था, उसने बम समझकर इसकी सूचना रेलवे को दी जिससे ये माजरा खड़ा हुआ. फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई पूछताछ पूरी होने के बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी.