दुर्दशा के शिकार वाचनालय, टॉयलेट, मैदान के पार्क,सफाई ,रोड लाईट, खराब ड्रेनेज सिस्टम, खरंजा, नाला निर्माण और वाटरकूलरों जैसी कई असुविधाऔं पर पार्षदों ने नगरपालिका पर आरोप लगाया हैं.
Trending Photos
Bari: अब तक नगरपालिका द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया है . विभिन्न नियमों का हवाला देकर पट्टा नहीं देने का भी उनपर आरोप लगाया गया है, जिसकें चलते पार्षदों ने नगरपालिका पर आरोप लगाकर अपना क्रोध जताया. जबकि राज्य सरकार ने पट्टा वितरण नियमों में शिथिलता दे रखी हैं. दुर्दशा के शिकार वाचनालय, टॉयलेट, मैदान के पार्क,सफाई ,रोड लाईट, खराब ड्रेनेज सिस्टम, खरंजा, नाला निर्माण और वाटरकूलरों जैसी कई असुविधाऔं पर पार्षदों ने मुद्दा उठाया हैं.
धौलपुर जिलें के बाड़ी विधानसभा में बाड़ी नगरपालिका बोर्ड की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई है. बोर्ड की इस बैठक का उद्देश्य 15 जुलाई से शुरू हो रहे पट्टा वितरण के महा अभियान को किस प्रकार से शुरू किया जाए और उसमें कौन-कौन से काम जोड़े जाएं है. इन विषयों को लेकर पार्षदों से आम राय लेनी थी लेकिन बैठक की शुरुआत होते ही वार्ड पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया. पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका बोर्ड को बने हुए डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन वार्डों में कोई काम नहीं किए गए है. वे जब भी काम को लेकर नगरपालिका कार्यालय में जाते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती.
इसी के चलते वार्ड के नागरिक उन्हें शिकायत कर रहे हैं, जिसको लेकर वे पशोपेश की स्थिति में हैं. वे कई बार बोर्ड की बैठकों में अपने वार्ड से जुड़े विकास के मुद्दों को रख चुके हैं लेकिन सिवाय कागजी खानापूर्ति के कोई सुनवाई नहीं की गई. इसी के चलते पार्षदों ने अपने ही बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उसमें नगरपालिका प्रशासन की मिलीभगत बताई. वार्ड पार्षदों ने ये तक कहा कि पट्टा वितरण अभियान को लेकर बुलाई गई इस बैठक का क्या फायदा, जब लोगों को पट्टे जारी ही नहीं कराए जा रहे है.
नगरपालिका के कर्मचारी किसी ना किसी बहानें से लोगों के पट्टे से जुड़े कामों को नहीं कर रहे हैं. बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने जब हस्तक्षेप किया तब जाकर बैठक जैसे-तैसे आगे बढ़ सकी. इसमें 15 जुलाई से शुरू होने जा रहे पट्टा वितरण महाअभियान के साथ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना को लेकर चर्चा की गई. बैठक में नगरपालिका चेयरमैन,अधिशासी अधिकारी के साथ सभी वार्डों के पार्षद और महिला पार्षद मौजूद रहे.
Reporter:Bhanu Sharma
यह भी पढ़े- बाड़ी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, फांसी के फंदे पर मिला शव
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें