राज्यसभा सांसद के उदयविलास पैलेस पर चोरों ने बोला धावा, चुराई सबसे खास चीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202114

राज्यसभा सांसद के उदयविलास पैलेस पर चोरों ने बोला धावा, चुराई सबसे खास चीज

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के उदयविलास पैलेस से चंदन का पेड़ काटकर चोरी की वारदात हुई है. वारदात का पता दिन खुलने पर लगा. वहीं, पैलेस की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

राज्यसभा सांसद के उदयविलास पैलेस पर चोरों ने बोला धावा, चुराई सबसे खास चीज

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के उदयविलास पैलेस से चंदन का पेड़ काटकर चोरी की वारदात हुई है. वारदात का पता दिन खुलने पर लगा. वहीं, पैलेस की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. चंदन चोरी का ये शक तस्करों पर जा रहा है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पिता ने अपनी तीन बच्चियों को जहर देकर खुद भी निगला, पत्नी की इस हरकत से था नाराज

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलिपदान चारण ने बताया कि दिनेश आमलिया निवासी जुड़ा हाल उदयविलास, खेमराज कटारा निवासी हिराता ओर संदीप कटारा निवासी भाटपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. तीनों ने बताया कि से उदय विलास पैलेस में देखरेख का काम करते हैं. पैलेस में बेशकीमती चंदन के पेड़ भी हैं. आधी रात के बाद चोर उदयविलास पैलेस में घुसे. पैलेस से 10 चंदन के पेड़ काटकर चोर ले गए. जबकि 2 चंदन के पेड़ आधे अधूरे पड़े हुए हैं. 

घटना का पता सुबह के समय हुआ जब कार्मिक बगीचे की ओर गए तो चंदन के पेड़ की कटी हुई टहनियां पड़ी थी. वहीं, चंदन के बड़े बड़े तने चोरी हो गए थे. दिनेश आमलिया समेत तीनों ने बताया कि चोरी की सूचना तुरंत पैलेस के मैनेजर को दी. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पैलेस से 10 चंदन के पेड़ चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, पैलेस की सुरक्षा के बीच से चंदन के पेड़ काटकर चोरी की घटना से सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इधर चंदन पेड़ों की चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी केमरे में भी कैद हुई है. इधर पुलिस ने पैलेस में लगे कैमरों के फुटेज ले लिए हैं. वहीं, इसके अलावा कोतवाली पुलिस अब शहर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. एक साथ 10 चंदन के पेड़ चोरी होने से चंदन तस्करों से भी तार जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Report: Akhilesh Sharma

Trending news