Dungarpur:ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करना के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल के जरिये चलाता था एस्कोर्ट सर्विस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2069352

Dungarpur:ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करना के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल के जरिये चलाता था एस्कोर्ट सर्विस

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़किया उपलब्ध करवाने की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने आरोपी को मोबाइल भी जब्त किया है .

आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़किया उपलब्ध करवाने की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने आरोपी को मोबाइल भी जब्त किया है . इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

 मोबाइल के जरिये एस्कोर्ट सर्विस
डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की मुखबिर के जरिये पचलासा बड़ा गांव के तालाब के पास एक युवक द्वारा मोबाइल के जरिये एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़किया उपलब्ध करवाने की ठगी करने की सुचना मिली थी. सुचना पर साबला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची .वही मौके से पचलासा बड़ा निवासी नाथूलाल पुत्र गौतम पाटीदार को डिटेन किया वही उसके मोबाइल को जब्त करते हुए जांच की गई .

पैसे वसूलने की जानकारी
 जिसमे एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे वसूलने की जानकारी थी. जिस पर पुलिस ने नाथूलाल पाटीदार को गिरफ्तार किया . फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है की अभी तक आरोपी ने कितने लोगो को अपना शिकार बनाया है और कितनी राशी उनकी और से वसूली गई है .

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की लोकेंटो वेबसाईट पर लडकियों की फोटो डालकार विज्ञापन  डलवाते थे . डाले गए विज्ञापन को देखकर ग्राहक झांसे में आकर सौदेबाजी करते है . जिसमें मुलजिम लड़की उपलब्ध नहीं करवाते थे और ऑनलाइन ट्राजेंक्षण करने पर पैसे उनके ऑनलाइन खाते में आ जाते है . ग्राहक शर्म के मारे कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करवाते थे.

आपको बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी मोबाइल के जरिये एस्कोर्ट सर्विस पर ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध नाम पर ठगी करता था. 

यह भी पढ़ें:दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का हुआ समापन,झुंझुनूं में जुटे प्रदेशभर के गौरव सैनानी शिक्षक

Trending news