Jhunjhunu: झुंझुनूं में राजस्थान गौरव सैनानी शिक्षक संघ का दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन केशव आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ. समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुभकरण चौधरी थे.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं में राजस्थान गौरव सैनानी शिक्षक संघ का दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन केशव आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ. समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुभकरण चौधरी थे. वहीं विशिष्ट अतिथियों में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी व एडीईओ उम्मेद महला समेत अन्य थे.
आज झुंझार सिंह पार्क, झुंझुनूं में भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। pic.twitter.com/eXoyIvsdI4
— Shubhkaran Choudhary (@Shubhkaran4BJP) January 20, 2024
शिक्षार्थी के कल्याण के लिए अधिवेशन
इस मौके पर गौरव सैनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चनाना ने दो दिनों तक चले अधिवेशन के बारे में बताया और कहा कि शिक्षक और शिक्षार्थी के कल्याण के लिए इस अधिवेशन में चर्चा हुई. खासकर तकनीक के साथ शिक्षा को जोड़ने हुए शिक्षार्थी को किस तरह समय के साथ चलने वाली एजुकेशन दी जाए .इस पर चर्चा हुई.
केशव आदर्श विद्या मंदिर, इंद्रा नगर झुंझुनूं में राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ राजस्थान द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में शिरकत की। pic.twitter.com/jpAkFosiDo
— Shubhkaran Choudhary (@Shubhkaran4BJP) January 20, 2024
गौरव सैनानी शिक्षकों की पीड़ा
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में एक बार फिर गौरव सैनानी शिक्षकों की पीड़ा सामने आई. सभी शिक्षकों ने कहा कि पहले सेना में रहते हुए गौरव सेनानी शिक्षकों ने देश सेवा की और परिवार से हजारों किलोमीटर दूर रहे. वहीं अब शिक्षक के रूप में भी उन्हें दूरस्थ जगहों पर पदस्थापित किया गया है. इसलिए गौरव सैनानी शिक्षकों को गृह जिलों में पदस्थापित किया जाए. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
आज झुंझार सिंह पार्क, झुंझुनूं में गौरव सेनानी शिक्षक संघ राजस्थान के राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में उन शिक्षकों को नमन किया जो राष्ट्र निर्माण में ऋषियों की भाँति अपना योगदान दे रहे हैं।
मान-सम्मान के लिये सभी का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sxau2bP1s4— Shubhkaran Choudhary (@Shubhkaran4BJP) January 20, 2024
यह भी पढ़ें:भाजपा की महिला कार्यकर्ता दे रही 22 जनवरी का न्यौता,घर-घर पीले चावल बांट दे रही निमर्तण