Aspur - कर्ज ना चुकाने पर सरपंच ने खाया जहरीला पदार्थ, की आत्महत्या की कोशिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223403

Aspur - कर्ज ना चुकाने पर सरपंच ने खाया जहरीला पदार्थ, की आत्महत्या की कोशिश

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पुंजपुर गांव में पूर्व सरपंच वीरमल खराड़ी ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पूर्व सरपंच को गंभीर हालात में पूंजपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सागवाडा रेफर किया गया है

Aspur - कर्ज ना चुकाने पर सरपंच ने खाया जहरीला पदार्थ, की आत्महत्या की कोशिश

Aspur: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पुंजपुर गांव में पूर्व सरपंच वीरमल खराड़ी ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पूर्व सरपंच को गंभीर हालात में पूंजपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सागवाडा रेफर किया गया है. पूर्व सरपंच पर काफी खर्ज होना बताया जा रहै है, जिसके ना चुकाने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघिन टी 93 ने तीन शावकों को दिया जन्म

डूंगरपुर जिले की आसपूर थाने की पुंजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी भगवत सिंह चौहान ने बताया कि, पुंजपुर पंचायत के पूर्व सरपंच  वीरमल(41) ने करीब 20 साल पहले गांव के ही रितेश से 10 हजार रुपए उधार लिए थे. लेकिन राशि का ब्याज और मूल राशि को नहीं दी. जिसके चलते ब्याज राशि बढ़ती गई,जो10 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार पहुंच गई. इसके बाद लगातार रितेश जैन अपने पैसों के लिए  सरपंच से मांग करता था. लेकिन पूर्व सरपंच वीरमल उस राशि को नहीं लौटा पा रहा था. कर्ज नहीं चुका पाने के कारण वीरमल खराड़ी ने शुक्रवार को अपने घर मे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. वहीं, परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पुंजपुर अस्पताल पहुंचे. 

इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुंजपुर पुलिस चौकी को दी. सूचना पर चौकी प्रभारी भगवत सिंह पुंजपुर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों से ली. इसके बाद पूर्व सरपंच वीरमल की हालत गंभीर होने से उसे सागवाड़ा अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर वीरमल का उपचार किया जा रहा है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news